Question :

फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?


A) आरती सिंह
B) धनश्री शर्मा
C) जॉयश्री दास वर्मा
D) अंजली कपूर

Answer : C

Description :


फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) के 41वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जॉयश्री दास वर्मा ने पदभार ग्रहण किया है. वहीं उन्हें इज़राइल ने पूर्वोत्तर भारत के लिए अपना मानद कौंसल नियुक्त किया है. वर्मा एचआर फर्म काप्रो मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक भी है. 


Related Questions - 1


हाल ही में चर्चा में रहा 'ऑपरेशन संकल्प' निम्न में से किससे संबंधित है?


A) समुद्री सुरक्षा
B) बाल शिक्षा
C) साइबर सुरक्षा
D) जनजातीय विकास

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में अब्देल-फतह अल-सिसी ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?


A) कतर
B) मिस्र
C) बहरीन
D) मलेशिया

View Answer

Related Questions - 3


एनएफएल के प्रसिद्ध क्वार्टरबैक खिलाड़ी रोमन गेब्रियल का निधन हो गया वह किस मूल के थे?


A) भारतीय
B) फिलिपिनो
C) चीनी
D) जापानी

View Answer

Related Questions - 4


फिनटेक फर्म भारतपे ने किसे पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है?


A) सुहैल समीर
B) नलिन नेगी
C) राजीव सिन्हा
D) रवि सिंह

View Answer

Related Questions - 5


टी20 क्रिकेट में 7,000 या अधिक रन बनाने वाले आठवें भारतीय कौन बने है?


A) हार्दिक पंडया
B) के एल राहुल
C) ईशान किशन
D) सूर्यकुमार यादव

View Answer