नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के तहत कौन सा नौसैनिक जहाज अपने अभियान पर निकला है?
A) आईएनएसवी मृगायन
B) आईएनएसवी महादेई
C) आईएनएसवी तारिणी
D) आईएनएस विक्रांत
Answer : C
Description :
आईएनएसवी तारिणी ने नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के चौथे चरण को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में प्रवेश किया. वहां, भारत की महावाणिज्य दूत सुश्री रूबी जसप्रीत, दक्षिण अफ्रीकी नौसेना बेड़े की चीफ ऑफ स्टाफ, रियर एडमिरल (जेजी) लिसा हेंड्रिक्स, और प्रिटोरिया में भारत के रक्षा सलाहकार, कैप्टन अतुल सपहिया ने जहाज और उसके चालक दल का गर्मजोशी से स्वागत किया.
Related Questions - 1
कौन-सा देश AIKEYME 2025 में भाग लेने वाले नौ अफ्रीकी देशों में शामिल नहीं है?
A) मेडागास्कर
B) जिबूती
C) घाना
D) कोमोरोस
Related Questions - 2
भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का आयोजन कर रहा है?
A) फ्रांस
B) रूस
C) यूएसए
D) जर्मनी
Related Questions - 3
BCCI द्वारा जारी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Related Questions - 4
जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में अनाहत सिंह ने किस खिलाड़ी को हराया?
A) सारा जॉनसन
B) हेलेन टैंग
C) जोनाह पॉल
D) निकोल डेविड
Related Questions - 5
हाल ही में किसे आईएमएफ की प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है?
A) रतन टाटा
B) साइरस मिस्त्री
C) एन चंद्रशेखरन
D) विजय शेखर शर्मा