नया पंबन रेल ब्रिज किस द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है?
A) श्रीहरिकोटा
B) लक्षद्वीप
C) रामेश्वरम
D) अंडमान
Answer : C
Description :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल – नया पंबन रेल ब्रिज – का उद्घाटन किया. यह आधुनिक पुल पाक जलडमरूमध्य पर 2.08 किलोमीटर लंबा है और रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है. ₹700 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार यह ब्रिज 1914 में बने ब्रिटिश कालीन पुराने पंबन ब्रिज की जगह लेगा, जिसे संरचनात्मक समस्याओं के चलते 2022 में बंद कर दिया गया था.
Related Questions - 1
भारत को किस संगठन के विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में 2025-2027 कार्यकाल के लिए चुना गया है?
A) यूनिसेफ
B) यूनेस्को
C) ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग)
D) डब्ल्यूएचओ
Related Questions - 2
मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने 21 अप्रैल 2025 को किया?
A) नितिन गडकरी
B) हरदीप सिंह पुरी
C) सर्बानंद सोनोवाल
D) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Related Questions - 3
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 के शुभंकर का नाम क्या है?
A) शेरवीर
B) गजराज
C) गजसिंह
D) सिंहवीर
Related Questions - 4
पद्मश्री राम सहाय पांडे का हाल ही में निधन हो गया, वह किस पारंपरिक लोक नृत्य से जुड़े थे?
A) घूमर
B) राई
C) गरबा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हाल ही में ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है?
A) संजय मेहता
B) रजनीश कुमार
C) सतीश चाव्वा
D) अरविंद सुब्रमण्यम