Question :

मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी के तट पर मांधाता नगरी किसने बसायी थी ?


A) मुचुकुन्द
B) मांधाता
C) महिष्मत
D) कार्तवीर्य अर्जुन

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी के तट पर मांधाता नगरी वर्तमान महेश्वर की स्थापना इक्ष्वाकु वंश के राजा मुचुकुन्द ने अपने पुर्वज मांधाता के नाम पर की थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गयी है?


A) किसी अपराध के दोषसिद्धि अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण
B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ऐसा कौन-सा मंदिर है, जिसके पट वर्ष में सिर्फ एक बार खुलते हैं?


A) गोपाल जी का मंदिर
B) गौरी सोमनाथ का मंदिर
C) चतुर्भुज का मंदिर
D) नागचन्द्रेश्वर का मंदिर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?

 

खनिज उत्पादन क्षेत्र
 A. सुरमा  1. सीधी
 B. ग्रेफाइट  2. जबलपुर
 C. टंगस्टन  3. बैतूल
 D. कोरण्डम  4. होशंगाबाद

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विधानसभा भवन
B) भारत-भवन
C) झीलों के लिए
D) उपर्युक्त सभी

View Answer