Question :

निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

आकाशवाणी केन्द्र स्थापना वर्ष
 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  (क) 2 अक्टूबर, 1977
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ख) 7 अगस्त, 1976
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ग) 6 नवम्बर, 1964
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  (घ) 15 अगस्त, 1964

 

सही कूट चुनिए :  अ  ब  स  द


A) क ख ग ग
B) घ ग ख क
C) ख घ क ग
D) ग ख घ क

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं :

 

 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  15 अगस्त, 1964
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  6 नवम्बर, 1964 
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  7 अगस्त, 1976
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  2 अक्टूबर, 1977

Related Questions - 1


निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा नदी अपने उद्गम स्रोत-


A) अमरंकटक से निकलती है
B) पचमढ़ी से निकलती है
C) भेड़ाघाट से निकलती है
D) चित्रकूट से निकलती है

View Answer

Related Questions - 3


उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है?


A) ताप्ती
B) नर्मदा
C) चंबल
D) क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश के किस रेल मार्ग का शिलान्यास प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किया?


A) दाहोद - इन्दौर रेलमार्ग
B) छोटा - उदयपुर धार रेलमार्ग
C) मण्डला छिंदवाड़ा रेलमार्ग
D) A एवं B दोनों

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?


A) राजेश बाथम
B) अशोक पांडे
C) गिरीश शर्मा
D) डॉ. बिपिन ब्योहर

View Answer