Question :

निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

आकाशवाणी केन्द्र स्थापना वर्ष
 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  (क) 2 अक्टूबर, 1977
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ख) 7 अगस्त, 1976
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ग) 6 नवम्बर, 1964
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  (घ) 15 अगस्त, 1964

 

सही कूट चुनिए :  अ  ब  स  द


A) क ख ग ग
B) घ ग ख क
C) ख घ क ग
D) ग ख घ क

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं :

 

 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  15 अगस्त, 1964
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  6 नवम्बर, 1964 
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  7 अगस्त, 1976
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  2 अक्टूबर, 1977

Related Questions - 1


चरण पादुका नरसंहार किसके आदेश पर किया गया?


A) स्टुअर्ट
B) कोलिंग केम्पबेल
C) ह्यूरोज
D) फिशर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पंचायत की बैठक कौन बुलाता है?


A) सरपंच
B) उपसरपंच
C) पंचायत सचिव
D) मुख्य कार्यपालक अधिकारी

View Answer

Related Questions - 3


महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उवर्रक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) गुना
B) पन्ना
C) मण्डला
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रशेखर आजाद ने किस छद्म नाम से भी क्रांतिकारी गतिविधियों का संचालन किया?


A) पं. हरिशंकर ब्रह्मचारी
B) तोताराम
C) मलूक ऋषि
D) सतना बाबा

View Answer