Question :

निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

आकाशवाणी केन्द्र स्थापना वर्ष
 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  (क) 2 अक्टूबर, 1977
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ख) 7 अगस्त, 1976
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ग) 6 नवम्बर, 1964
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  (घ) 15 अगस्त, 1964

 

सही कूट चुनिए :  अ  ब  स  द


A) क ख ग ग
B) घ ग ख क
C) ख घ क ग
D) ग ख घ क

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं :

 

 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  15 अगस्त, 1964
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  6 नवम्बर, 1964 
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  7 अगस्त, 1976
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  2 अक्टूबर, 1977

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में आदिवासी शोध केंद्र की स्थापना कहाँ पर की गई है?


A) उज्जैन
B) जबलपुर
C) झाबुआ
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 2


भीमबेटका की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?


A) राजगढ़
B) रायसेन
C) सीहोर
D) मन्दसौर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?


A) मध्यप्रदेश साहित्य परिषद - 1954
B) मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1969
C) मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी - 1987
D) मध्यप्रदेश सिंधी अकादमी - 1983

View Answer

Related Questions - 4


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुल बोए गए क्षेत्र का सबसे अधिक प्रतिशत सिचिंत क्षेत्र किस जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) मुरैना
C) टीकमगढ़
D) दतिया

View Answer