Question :

पश्चिम मध्य रेलवे का जोन मुख्यालय कहाँ है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) जबलपुर

Answer : D

Description :


पश्चिम मध्य रेलवे का जोन मुख्यालय जबलपुर, मध्य प्रदेश में स्थित है। यह भारतीय रेलवे के 16 जोन में से एक है। यह जोन 1 अप्रैल, 2003 को अस्तित्व में आया। मध्य रेलवे (CR) का जबलपुर और भोपाल प्रखण्ड तथा पश्चिम रेलवे (WR) का पुनर्गठित कोटा प्रखण्ड इस जोन के अन्तर्गत आते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में किस उद्योग के लिए तेंदूपत्ता का उपयोग होता है?


A) कागज उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) लाख उद्योग
D) गोंद उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषद् द्वारा दिये जाने वाले निम्न पुरस्कारों एवं उनके क्षेत्र का सही मिलान करें-

 

(अ) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार                ( 1) आलोचना

(ब) वीरसिंह देव पुरस्कार                       (2) नाटक

(स) सेठ गोविंद दास पुरस्कार                  (3) उपन्यास

(द) रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार                    (4) कविता

 

अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 3 4 1 4

View Answer

Related Questions - 3


‘गाँधी राग’ किस संगीतकार का प्रसिद्ध राग है?


A) उस्ताद हाफिज अली खाँ
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) शंकर राव
D) कुमार गंधर्व

View Answer

Related Questions - 4


'पन्ना' की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्न में से किस क्रम के अंतर्गत आती हैं?


A) बिजावर क्रम
B) ग्वालियर क्रम
C) सौंसर क्रम
D) संकोली क्रम

View Answer

Related Questions - 5


सौर ऊर्जा से पानी गरम करने का सबसे बड़ा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) उज्जैन

View Answer