Question :

पश्चिम मध्य रेलवे का जोन मुख्यालय कहाँ है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) जबलपुर

Answer : D

Description :


पश्चिम मध्य रेलवे का जोन मुख्यालय जबलपुर, मध्य प्रदेश में स्थित है। यह भारतीय रेलवे के 16 जोन में से एक है। यह जोन 1 अप्रैल, 2003 को अस्तित्व में आया। मध्य रेलवे (CR) का जबलपुर और भोपाल प्रखण्ड तथा पश्चिम रेलवे (WR) का पुनर्गठित कोटा प्रखण्ड इस जोन के अन्तर्गत आते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 2


जय विलास महल निम्नलिखित किस शासक का निवास था?


A) राजा मदन शाह
B) जीवाजीराव सिन्धिया
C) ह्रदयशाह
D) मानसिंह तोमर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में नगर पालिका अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1956
B) 1957
C) 1958
D) 1959

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर का जन्म-स्थान कौन-सा है?


A) इन्दौर
B) महू
C) नागपुर
D) औरंगाबाद

View Answer