Question :
A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) जबलपुर
Answer : D
पश्चिम मध्य रेलवे का जोन मुख्यालय कहाँ है?
A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) जबलपुर
Answer : D
Description :
पश्चिम मध्य रेलवे का जोन मुख्यालय जबलपुर, मध्य प्रदेश में स्थित है। यह भारतीय रेलवे के 16 जोन में से एक है। यह जोन 1 अप्रैल, 2003 को अस्तित्व में आया। मध्य रेलवे (CR) का जबलपुर और भोपाल प्रखण्ड तथा पश्चिम रेलवे (WR) का पुनर्गठित कोटा प्रखण्ड इस जोन के अन्तर्गत आते हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की किस जनजाति में ‘अपहरण’ विवाह अधिक प्रचलित है?
A) पनिका
B) भील
C) पारधी
D) कोल
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?
A) राजा नरेशचंद्र
B) गोविन्द नारायणसिंह
C) श्री मंडलोई
D) श्री वी. सी. शुक्ल
Related Questions - 3
निम्नलिखित किस नृत्य की कलात्मकता से प्रभावित होकर वेरियर एल्विन ने कहा है कि ‘यह नृत्य अपनी संरचना, कोमलता और कलात्मक सौष्ठव से सम्भवतः हमारे देश के सभी आदिवासी नृत्यों में सर्वश्रेष्ठ है’।
A) गौर नृत्य
B) सरहुल नृत्य
C) केहरा नृत्य
D) भगोरिया नृत्य
Related Questions - 5
रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।