Question :

मध्यप्रदेश की किस जनजाति में ‘अपहरण’ विवाह अधिक प्रचलित है?


A) पनिका
B) भील
C) पारधी
D) कोल

Answer : B

Description :


जनजातियों में विवाह की अनेक प्रथाएँ पायी जाती हैं। इनमें अपहरण विवाह भी हैं। मध्यप्रदेश की भील जनजाति में ‘अपहरण विवाह’ अर्थात् कन्या का हरण करके विवाह करना भी प्रचलित है।


Related Questions - 1


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार की वर्तमान राशि कितनी है?


A) 1 लाख रु
B) 2 लाख रु
C) 2.5 लाख
D) 3 लाख रु

View Answer

Related Questions - 3


जय विलास महल निम्नलिखित किस शासक का निवास था?


A) राजा मदन शाह
B) जीवाजीराव सिन्धिया
C) ह्रदयशाह
D) मानसिंह तोमर

View Answer

Related Questions - 4


सरदार सरोवर परियोजना-


A) गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की अंतर्राज्यीय बहुउद्देशीय परियोजना है।
B) गुजरात, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की अन्तर्राज्यीय बहुउद्देशीय परियोजना है।
C) महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की अन्तर्राज्यीय बहुउद्देशीय परियोजना है।
D) मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और राजस्थान की अन्तर्राज्यीय बहुउद्देशीय परियोजना है।

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रो में से केन्द्रीय सरकार द्वारा कितने केन्द्र स्वीकृत किए गए?


A) तीन
B) छः
C) नौ
D) बारह

View Answer