Question :
A) पनिका
B) भील
C) पारधी
D) कोल
Answer : B
मध्यप्रदेश की किस जनजाति में ‘अपहरण’ विवाह अधिक प्रचलित है?
A) पनिका
B) भील
C) पारधी
D) कोल
Answer : B
Description :
जनजातियों में विवाह की अनेक प्रथाएँ पायी जाती हैं। इनमें अपहरण विवाह भी हैं। मध्यप्रदेश की भील जनजाति में ‘अपहरण विवाह’ अर्थात् कन्या का हरण करके विवाह करना भी प्रचलित है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस ग्राम के सभी निवासी संस्कृत जानते हैं?
A) मोहद
B) सुखैला
C) मालनपुर
D) रामपुर
Related Questions - 2
वर्ष 2009-10 के लिए राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान किसे प्रदान किया गया।
A) गुलजार
B) यश चोपड़ा
C) अनुराधा पौडवाल
D) ए. आर.रहमान
Related Questions - 3
नर्मदा नदी अपने अद्गम स्रोत-
A) अमरकंटक से निकलती है
B) पचमढ़ी से निकलती है
C) भेड़ाघाट से निकलती है
D) चित्रकूट से निकलती है
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति के अंतर्गत आमोद-प्रमोद एवं व्यावसयिक पर्यटन के लिए चयनित स्थानों में कौन-सा शामिल है?
A) खजुराहो
B) साँची
C) सतपुड़ा
D) ओरछा
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले जिले कौन-से हैं?
A) झाबुआ, मण्डला, धार, बड़वानी, शहडोल
B) झाबुआ, खरगौन, हरदा, उज्जैन, दतिया
C) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, सीधी
D) धार, उमरिया, मण्डला, झाबुआ, डिण्डोरी