Question :

मध्यप्रदेश का राज्य वृक्ष है-


A) बरगद
B) पीपल
C) महोगनी
D) पलाश

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का राजकीय वृक्ष बरगद, राजकीय पशु बारहसिंगा (ब्रेडरी प्रजाति का), राजकीय खेल मलखम्ब, राजकीय नृत्य राई, राज्य लोक नाट्य माच तथा राजकीय पक्षी दूधराज है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान से नियमित वायु सेवा उपलब्ध है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) खजुराहो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 4


टाइगर प्रोजेक्ट योजना सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में लागू हुई?


A) कान्हा-किसली
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जल विद्युत केन्द्रों में कौन-सी उत्पादन क्षमता के साथ सुमेलित नहीं है?


A) बाण सागर जलविद्युत केन्द्र - 435 मेगावॉट
B) महेश्वर जल विद्युत केन्द - 320 मेगावॉट
C) बरगी जलविद्युत केन्द्र - 99 मेगावॉट
D) राणा प्रताप जल विद्युत केन्द्र - 172 मेगावॉट

View Answer