Question :

34वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के अजय ने निम्नलिखित किस स्पर्द्धा में स्वर्णपदक जीता?


A) कुश्ती
B) मुक्केबाजी
C) भारोत्तोलन
D) हैमर थ्रो

Answer : B

Description :


अजय ने 34वें राष्ट्रीय खेलों की 75 किग्रा. (मिडिल वेट) मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्णपदक जीता।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवासरत मुख्य जनजाति कौन-सी है?


A) कोल
B) गोंड
C) बैगा
D) भारिया

View Answer

Related Questions - 2


नासिक गुहालेख से मध्यप्रदेश के किन क्षेत्रों का उल्लेख मिलता है?


A) अनूप
B) आकर
C) अवन्ति
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है?


A) केन
B) सैलाना
C) ओरछा
D) गंगऊ

View Answer

Related Questions - 4


उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था?


A) वत्स
B) चेदि
C) अवन्ति
D) नलपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

View Answer