Question :

जनपद पंचायत का क्षेत्र है-


A) पाँच गाँव
B) विकास खण्ड
C) जिला
D) गाँव

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली लागू है जहाँ ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत विकास खण्ड स्तर पर जनपद पंचायत तथा जिला स्तर पर जिला पंचायत कार्यरत् है। अतः जनपद पंचायत का क्षेत्र विकासखण्ड है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में वर्ष 2001 की तुलना में वर्ष 2011 की जनगणना में कितने प्रतिशत साक्षरता दर की वृद्धि प्राप्त की गई?


A) लगभग 5.3 प्रतिशत
B) लगभग 5.6 प्रतिशत
C) लगभग 7.2 प्रतिशत
D) लगभग 8.4 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


माताटीला बाँध परियोजना का सम्बन्ध निम्न में से किस जिले से नहीं है?


A) ग्वालियर
B) सागर
C) भिन्ड
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

View Answer

Related Questions - 4


धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?


A) चन्देलों ने
B) गुप्तों ने
C) परमारों ने
D) बुन्देलों ने

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कैमूर क्यों प्रसिद्ध है?


A) सीमेंट उद्योग के लिए
B) रेशम उद्योग के लिए
C) सूती कपड़ा उद्योग के लिए
D) कत्था निर्माण उद्योग के लिए

View Answer