Question :

जनपद पंचायत का क्षेत्र है-


A) पाँच गाँव
B) विकास खण्ड
C) जिला
D) गाँव

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली लागू है जहाँ ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत विकास खण्ड स्तर पर जनपद पंचायत तथा जिला स्तर पर जिला पंचायत कार्यरत् है। अतः जनपद पंचायत का क्षेत्र विकासखण्ड है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 2


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में वनस्पति तेल का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) मस्की
B) देवास
C) बंडोल
D) बानमोर

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल गैस त्रासदी में स्नावित गैस कौन- सी धी?


A) मिथाइल आइसो सायनेट
B) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
C) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
D) मिथाइल आइसो साइनाइड

View Answer

Related Questions - 5


‘लक्ष्मी वाहिनी’ किसका नाम है?


A) विकास की योजना
B) बैंक का नाम
C) रेलगाड़ी का नाम
D) नाट्य मंच का नाम

View Answer