Question :

जनपद पंचायत का क्षेत्र है-


A) पाँच गाँव
B) विकास खण्ड
C) जिला
D) गाँव

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली लागू है जहाँ ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत विकास खण्ड स्तर पर जनपद पंचायत तथा जिला स्तर पर जिला पंचायत कार्यरत् है। अतः जनपद पंचायत का क्षेत्र विकासखण्ड है।


Related Questions - 1


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय का शुभारम्ब मुख्यमंत्री द्वारा किस स्थान पर किया गया है?


A) झांतला (नीमच)
B) दालौदा (मंदसौर)
C) जावरा (रतलाम)
D) गंजबासौदा (विदिशा)

View Answer

Related Questions - 3


चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?


A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर वन विद्यमान है?


A) 30.72%
B) 32.84%
C) 36.14%
D) 65.15%

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस पठार में चौपायों को संख्या सर्वाधिक है?


A) मालवा
B) रीवा
C) बुंदेलखण्ड
D) बघेलखण्ड

View Answer