Question :

तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) कटनी
B) ग्वालियर
C) मैहर
D) उज्जैन

Answer : B

Description :


संगीत सम्राट तानसेन का वास्तविक नाम रामतनु पाण्डे था। वे अकबर ने नवरत्नों में से एक थे। ग्वालियर में तानसेन का मकबरा बना हुआ है। जो मुगल स्थापत्य कला का एक सुंदर उदाहरण है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध नर्मदा नदी से संबंधित नही है-


A) महेश्वर
B) इंदिरा सागर
C) बरगी
D) गाँधी सागर

View Answer

Related Questions - 2


ताप्ती नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में से कौनसा है?


A) राजपीपला
B) अमरकंटक
C) जानापाव
D) मुल्ताई

View Answer

Related Questions - 3


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में खरमोर पक्षी को किस अभयारण्य में संरक्षित किया गया है?


A) सोन अभयारण्य
B) रातापानी अभयारण्य
C) सरदारपुर अभयारण्य
D) घाटी गांव अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-


A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर

View Answer