Question :

चंदेरी के किले का निर्माण किसने कराया?


A) कीर्तिपाल
B) अजयपाल
C) सूरजसेन
D) उदय वर्मन

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के गुना में आने वाला चंदेरी अपने किले के साथ साड़ियों के लिए भी प्रसिद्ध है। बेतवा नदी के किनारे अवस्थित चंदेरी के किले का निर्माण प्रतिहार नरेश कीर्तिपाल ने 11वीं शताब्दी में कराया था।


Related Questions - 1


'जीवनधारा' योजना का सम्बन्ध निम्न में किससे है?


A) कुओं से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) नदी सिंचाई परियोजनाओं से

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश ग्राम स्वराज प्रणाली में प्रतिनिधि इकाई किसे माना गया है?


A) ग्राम सभा को
B) ग्राम पंचायत को
C) जनपद पंचायत को
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सोया बिस्कुट बनाने का कारखाना कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भोपाल
B) बैढ़न
C) मक्सी
D) मंडीदीप

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है?


A) चन्देरी (गुना)
B) पोरसा (मुरैना)
C) घोघरा (सीधी)
D) भाण्डेर (ग्वालियर)

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer