Question :

मध्यप्रदेश में हीरा निम्न स्थानों से प्राप्त होता है-


A) मझगवाँ
B) हीनोता
C) अंगौर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश देश का एकमात्र उत्पादक प्रदेश है यहाँ की मझगवाँ खदान (सतना) हीनोता खदान (पन्ना) तथा अंगौर खदान (छतरपुर) से ही हीरा प्राप्त होता है। यह क्षेत्र लगभग 97 किमी. लम्बा और 16 किमी. चौड़ा है।


Related Questions - 1


गुजरी महल किसने बनवाया था?


A) सूरजसेन ने
B) मानसिंह ने
C) तेजकरण ने
D) अकबर ने

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें


A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


चीनी यात्री ह्रेनसाँग ने किस स्थल का भ्रमण किया था?


A) महिष्मती
B) कायथा
C) एरण
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में ‘फिलेटेलिक ब्यूरो’ की स्थापना नहीं की गई है?


A) उज्जैन
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

View Answer