Question :

मध्यप्रदेश में हीरा निम्न स्थानों से प्राप्त होता है-


A) मझगवाँ
B) हीनोता
C) अंगौर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश देश का एकमात्र उत्पादक प्रदेश है यहाँ की मझगवाँ खदान (सतना) हीनोता खदान (पन्ना) तथा अंगौर खदान (छतरपुर) से ही हीरा प्राप्त होता है। यह क्षेत्र लगभग 97 किमी. लम्बा और 16 किमी. चौड़ा है।


Related Questions - 1


राज्य में जिला योजना समिति के अंतर्गत गठित समितियाँ कितनी हैं?


A) 45
B) 46
C) 48
D) 50

View Answer

Related Questions - 2


‘दहका’ निम्नलिखित किस जनजाति का प्रसिद्ध आदिम नृत्य है?


A) पनिका
B) उरांव
C) कोरकू
D) कोल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है?


A) विशाल संग्रहालय
B) विशाल भवन
C) विशाल सभागृह
D) विशाल म्यूजियम

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के किस स्थान को मगध की दूसरी राजधानी बनाया गया था?


A) उज्जयिनी
B) धार
C) अवन्ति
D) महिष्मती

View Answer