Question :

मध्यप्रदेश में हीरा निम्न स्थानों से प्राप्त होता है-


A) मझगवाँ
B) हीनोता
C) अंगौर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश देश का एकमात्र उत्पादक प्रदेश है यहाँ की मझगवाँ खदान (सतना) हीनोता खदान (पन्ना) तथा अंगौर खदान (छतरपुर) से ही हीरा प्राप्त होता है। यह क्षेत्र लगभग 97 किमी. लम्बा और 16 किमी. चौड़ा है।


Related Questions - 1


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल में यूनियन कार्बोइड की गैस दुर्घटना का विवरण सर्वप्रथम इंडियन एक्सप्रेस में कितने प्रकाशित कराया था?


A) राजेन्द्र अवस्थी
B) राजेन्द्र माथुर
C) शरद जोशी
D) राजकुमार केशवाननी

View Answer

Related Questions - 3


पचमढ़ी स्थित ‘पनोरमा गिरि’ का नाम निम्नलिखित किस पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया है?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) एस. राधाकृष्णन
C) ज्ञानीजैल सिंह
D) ए.पी.जे.अबुल कलाम

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित फैक्ट्री तथा संबंधित मंत्रालयों में से असंगत को छाँटिए-


A) गवर्नमेन्ट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया – रक्षा मंत्रालय
B) नॉर्दन कोल फील्ड्स लि. सिंगरौली – वित्त मंत्रालय
C) गवर्नमेंट पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ वर्कशॉप जबलपुर – संचार मंत्रालय
D) हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखण्ड-खनन मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2002
B) 2004
C) 2006
D) 2007

View Answer