Question :

भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ
B) साँची
C) वैशाली
D) अरेराज

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित साँची का स्तूप भारत का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप है। इसका व्यास 36.5 मीटर है, जबकि ऊँचाई 16.64 मीटर है। इस स्तूप में बुद्ध के शिष्य सारीपुत्र एवं मोगली पुत्र तिस्यागलायन के अवशेष हैं।


Related Questions - 1


प्रदेश का कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा है?


A) सतपुड़ा
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) कान्हा-किसली

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन, जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला है?


A) श्योपुर
B) रायसेन
C) दतिया
D) हर्दा

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में मध्यप्रदेश का जनसंख्या एवं क्षेत्रफल में सबसे छोटा सम्भाग कौन-सा है?


A) चम्बल
B) मन्दसौर
C) होशंगाबाद
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) पाँचवाँ
B) छठा
C) सातवाँ
D) आठवाँ

View Answer