Question :

भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ
B) साँची
C) वैशाली
D) अरेराज

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित साँची का स्तूप भारत का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप है। इसका व्यास 36.5 मीटर है, जबकि ऊँचाई 16.64 मीटर है। इस स्तूप में बुद्ध के शिष्य सारीपुत्र एवं मोगली पुत्र तिस्यागलायन के अवशेष हैं।


Related Questions - 1


निम्न मे से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

नाम      -      स्थापना वर्ष


A) म.प्र. कला परिषद् - 1952
B) म.प्र. साहित्य परिषद् - 1954
C) म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1970
D) म.प्र. उर्दू अकादमी - 1976

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ‘इन्डस-2’ की स्थापना निम्नलिखित किस नगर में की जा रही है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


महाभारत युद्ध में मध्य प्रदेश के किन महाजनपदों ने पाण्डवों की ओर से युद्ध लड़ा था?


A) वत्स
B) काशी
C) दशार्ण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत विधिवत् पंचायती राज किस तिथि को प्रारंभ हुआ?


A) 10 दिसम्बर, 1993
B) 20 जनवरी, 1994
C) 18 जुलाई, 1994
D) 20 अगस्त, 1994

View Answer

Related Questions - 5


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?


A) पृथ्क्करणीयता का सिद्धान्त
B) अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त
C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
D) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त

View Answer