Question :

भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ
B) साँची
C) वैशाली
D) अरेराज

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित साँची का स्तूप भारत का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप है। इसका व्यास 36.5 मीटर है, जबकि ऊँचाई 16.64 मीटर है। इस स्तूप में बुद्ध के शिष्य सारीपुत्र एवं मोगली पुत्र तिस्यागलायन के अवशेष हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नदी परियोजना कौन है?


A) नर्मदा सागर
B) गाँधी सागर
C) इन्दिरा नगर
D) जवाहर सागर

View Answer

Related Questions - 3


भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मध्यप्रदेश में कितने नवोदय विद्यालय खोले गए थे?


A) 25
B) 30
C) 38
D) 48

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सोया बिस्कुट बनाने का कारखाना कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भोपाल
B) बैढ़न
C) मक्सी
D) मंडीदीप

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में नारकोटिक्स थाने की स्थापना कहाँ की गई है?


A) इंदौर
B) मन्दसौर
C) विदिशा
D) जबलपुर

View Answer