Question :

राज्य में सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला है-


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) श्योपुर
D) अलीराजपुर

Answer : D

Description :


2011 की जनगणना में मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में सबसे कम पुरुष साक्षरता (42.0%) है, इसके बाद झाबुआ (52.9%), बड़वानी (55.7%), श्योपुर (69.3%) तथा धार (68.9%) का स्थान आता है।


Related Questions - 1


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की एकमात्र महिला राज्यपाल रही हैं-


A) निर्मला बुच
B) सरला ग्रेवाल
C) अलका सरावगी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रत्येक गणतंत्र दिवस पर कौन-सा पर्व मनाने का निर्णय लिया है?


A) गणतंत्र पर्व
B) भारत पर्व
C) मध्यप्रदेश पर्व
D) स्वाभिमान पर्व

View Answer

Related Questions - 4


प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान शामिल नहीं है?


A) पन्ना
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) माधव

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में कृषि उपकरण फैक्ट्री निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) रतलाम
B) ग्वालियर
C) खण्डवा
D) विदिशा

View Answer