Question :
A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) श्योपुर
D) अलीराजपुर
Answer : D
राज्य में सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला है-
A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) श्योपुर
D) अलीराजपुर
Answer : D
Description :
2011 की जनगणना में मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में सबसे कम पुरुष साक्षरता (42.0%) है, इसके बाद झाबुआ (52.9%), बड़वानी (55.7%), श्योपुर (69.3%) तथा धार (68.9%) का स्थान आता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस गाँव को प्रथम निर्मल ग्राम घोषित किया गया है?
A) चन्दौसी
B) अमहरा
C) सीतापुरा
D) बरौची
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की 'सैतविन' योजना किस उद्देश्य से शुरू की गई है?
A) अल्प बचत को प्रोत्साहित करने के लिए
B) सफाई कामगारों की मुक्ति, पुनर्वास एवं रुचि के व्यवसाय में प्रशिक्षण देने के लए
C) विभिन्न स्थानों पर गुमटियों का निर्माण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए
D) भूमिहीन श्रमिक परिवारों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की निम्न योजनाओं को उनके प्रारंभ किये गये वर्ष के साथ मिलान कीजिए।
योजना का नाम | प्रारंभ किये जाने का वर्ष |
(अ) पढ़ना-बढ़ना आंदोलन | (1) 2004 |
(ब) गाँव की बेटी योजना | (2) 2006 |
(स) कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना | (3) 2005 |
(द) पंच 'ज' कार्यक्रम | (4) 1999 |
कूट : अ ब स द
A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 3 2 4 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 4
जहाँगीर ने कहाँ शरण ली थी ?
A) ओरछा का दुर्ग
B) ग्वालियर का दुर्ग
C) धार का किला
D) नरवर का किला
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश की भारिया जनजाति के साथ किस क्षेत्र का नाम विशेष रुप से जुड़ा है?
A) पातालकोट
B) अबूझमाड़
C) बैगाचक
D) इनमें से कोई नहीं