Question :

राज्य में सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला है-


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) श्योपुर
D) अलीराजपुर

Answer : D

Description :


2011 की जनगणना में मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में सबसे कम पुरुष साक्षरता (42.0%) है, इसके बाद झाबुआ (52.9%), बड़वानी (55.7%), श्योपुर (69.3%) तथा धार (68.9%) का स्थान आता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?


A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस जिले को भारत का सिंगापुर बनाने की घोषणा की है?


A) अलीराजपुर
B) सिंगरौली
C) सीधी
D) बैतुल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सिहोर में खेल स्कूल कब स्थापित किया गया था?


A) 1996
B) 1998
C) 2000
D) 2003

View Answer

Related Questions - 4


देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) खरगोन
B) नीमच
C) झाबुआ
D) सागर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन-सा सम्मान राष्ट्रीय स्तर की हिंदी कविता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार
B) किशोर कुमार सम्मान
C) शरद जोशी सम्मान
D) इंदिरा गाँधी राज्य पुरस्कार

View Answer