Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक वर्षा वाले जिले युग्मों को पहचानिए?


A) सीधी - सिंगरौली
B) मण्डला - बालाघाट
C) शिवपुरी - गुना
D) धार - झाबुआ

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में अधिकांश वर्षा दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के द्वारा होती है। प्रदेश के दक्षिणी जिलों छिंदवाड़ा, बालाघाट, मण्डला में सर्वाधिक वर्षा होती है, वहीं ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना एवं शिवपुरी प्रदेश कम वर्षा वाले क्षेत्र है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों की लंबाई के संबंध में असत्य कथन है-


A) चम्बल नदी की लंबाई 965 किमी.
B) ताप्ती नदी की लंबाई 724 किमी.
C) सोन नदी की लंबाई 780 किमी.
D) बेतवा नदी की लंबाई 365 किमी. है

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से प्रदेश की किस महिला को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?


A) रोहिणी भंवर
B) राधा रोहतगी
C) सुनैना चहल
D) अनन्या कुमारी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?


A) हरदा
B) उमरिया
C) श्योपुर
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कितनी जनपद पंचायतें हैं?


A) 309
B) 311
C) 313
D) 327

View Answer