Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक वर्षा वाले जिले युग्मों को पहचानिए?


A) सीधी - सिंगरौली
B) मण्डला - बालाघाट
C) शिवपुरी - गुना
D) धार - झाबुआ

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में अधिकांश वर्षा दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के द्वारा होती है। प्रदेश के दक्षिणी जिलों छिंदवाड़ा, बालाघाट, मण्डला में सर्वाधिक वर्षा होती है, वहीं ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना एवं शिवपुरी प्रदेश कम वर्षा वाले क्षेत्र है।


Related Questions - 1


‘छत्रसाल दशक’ किसकी रचना है?


A) पद्माकर
B) भूषण
C) केशवदास
D) चिंतामणि

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस शहर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की स्थापना की गई है?


A) रतलाम
B) रीवा
C) इंदौर
D) सिहोर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस समारोह का आयोजन किस तिथि को किया गया?


A) 1 फरवरी
B) 10 मार्च
C) 15 अप्रैल
D) 24 मई

View Answer