Question :

निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:


A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है

Answer : B

Description :


निगम द्वारा जीवाणु तैयार करने हेतु जीवाणु खाद संयंत्र की स्थापना भोपाल में की गई है, जबकि कीटनाशक संयंत्र बीना (सागर) में, दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में तथा डेयरीफार्म बावई (होशंगाबाद) में स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


माताटीला बाँध किस नदी पर बना हुआ है?


A) बेनगंगा
B) क्षिप्रा
C) बेतवा
D) काली सिन्ध

View Answer

Related Questions - 2


कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?


A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस वस्तु द्वारा सातवाहनों के शासन संचालन का पता चलता है?


A) तांबे के सिक्के
B) शिलालेख
C) स्तूप
D) चांदी के सिक्के

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख शहर कौन-से हैं जो कर्क रेखा से अधिक समीप हैं?


A) इन्दौर, जबलपुर, भोपाल
B) रायगढ़, बिलासपुर, मंडला
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शिवपुरी, छतरपुर, रीवा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सी रचना माखनलाल चतुर्वेदी की नहीं है?


A) बनवासी
B) समर्पण
C) समय के पाँव
D) झाँसी की रानी

View Answer