Question :

निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:


A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है

Answer : B

Description :


निगम द्वारा जीवाणु तैयार करने हेतु जीवाणु खाद संयंत्र की स्थापना भोपाल में की गई है, जबकि कीटनाशक संयंत्र बीना (सागर) में, दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में तथा डेयरीफार्म बावई (होशंगाबाद) में स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का ऐसा पर्यटन स्थल जो अपने मंदिरों के लिए प्रख्यात् है-


A) दन्तेवाड़ा
B) मैहर
C) खजुराहो
D) मांडू

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान “प्रोजेक्ट टाइगर” के अन्तर्गत नहीं आता?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) कॉर्बेट
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 3


किस गुप्त शासक के तीन अभिलेख मध्य प्रदेश के पूर्वी मालवा से प्राप्त हुए हैं?


A) समुद्रगुप्त
B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
C) रामगुप्त
D) साम्राट गुप्त

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन निम्नलिखित में से क्या पूर्णतः निषिद्ध है?


A) गिरफ्तारी पूर्व जमानत
B) गिरफ्तारी पश्चात् जमानत
C) परिवीक्षा का लाभ
D) उपुर्यक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता

View Answer