Question :

निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:


A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है

Answer : B

Description :


निगम द्वारा जीवाणु तैयार करने हेतु जीवाणु खाद संयंत्र की स्थापना भोपाल में की गई है, जबकि कीटनाशक संयंत्र बीना (सागर) में, दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में तथा डेयरीफार्म बावई (होशंगाबाद) में स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा अनुदान आयोग की स्थापना कब की गई?


A) 1970
B) 1972
C) 1973
D) 1975

View Answer

Related Questions - 2


'यूनेस्को की वन्यजीव प्राणी संरक्षित' सूची में मध्यप्रदेश का कौन सा स्थान सम्मिलित किया गया है?


A) सतपुड़ा
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

View Answer

Related Questions - 4


ओंकारेश्वर परियोजना निम्न में से किस स्थान के निकट निर्माणाधीन है?


A) बेलहारा
B) गांगीवाड़ा
C) मान्धाता
D) देवली

View Answer

Related Questions - 5


उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था?


A) वत्स
B) चेदि
C) अवन्ति
D) नलपुर

View Answer