Question :
A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है
Answer : B
निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:
A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है
Answer : B
Description :
निगम द्वारा जीवाणु तैयार करने हेतु जीवाणु खाद संयंत्र की स्थापना भोपाल में की गई है, जबकि कीटनाशक संयंत्र बीना (सागर) में, दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में तथा डेयरीफार्म बावई (होशंगाबाद) में स्थापित किया गया है।
Related Questions - 1
राष्ट्रीय उद्यान तथा अभयारण्य की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
A) पहला
B) दूसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?
परियोजना | वर्ष |
A. बाण सागर परियोजना | 1. 1953-54 |
B. राजघाट परियोजना | 2. 1971 |
C. बारगी परियोजना | 3. 1978 |
D. चम्बल घाटी परियोजना | 4. 1972 |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3
Related Questions - 3
रक्षात्मक एवं भारी व्यावसायिक वाहन उत्पादन के लिए हेवी व्हीकल फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1955 में कहाँ की गई थी?
A) खमरिया
B) उज्जैन
C) जबलपुर
D) इन्दौर
Related Questions - 4
विन्ध्याचल ताप परियोजना निम्न में से किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
A) मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश
B) मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र
C) मध्यप्रदेश-गुजरात
D) मध्यप्रदेश-ओडिशा