Question :
A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है
Answer : B
निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:
A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है
Answer : B
Description :
निगम द्वारा जीवाणु तैयार करने हेतु जीवाणु खाद संयंत्र की स्थापना भोपाल में की गई है, जबकि कीटनाशक संयंत्र बीना (सागर) में, दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में तथा डेयरीफार्म बावई (होशंगाबाद) में स्थापित किया गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को तब तक नहीं हटाया जा सकता है, जब तक उन्हें विश्वास प्राप्त है-
A) शासन के सत्तारुढ़ राजनीतिक दल का
B) राज्य विधान सभा का
C) राज्यपाल का
D) इन सभी का
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश के किस मंदिर में अमृतसर के स्वर्णमंदिर की तर्ज पर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है?
A) महेश्वर मंदिर
B) ओंकारेश्वर महादेव मंदिर
C) पशुपति नाथ मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर
Related Questions - 3
लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?
A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र
Related Questions - 4
‘मिट्टी की बारात’ के रचयिता कौन हैं?
A) नरेश मेहता
B) शरद जोशी
C) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
Related Questions - 5
निम्नांकित कवि तथा उनकी कृतियों से संबंधित गलत जोड़ा बताइएः
साहित्यकार - रचना
A) भवभूति - महावीरचरित
B) भर्तूहरि - महाकाव्य
C) बाणभट्ट - हर्षचरित
D) कालिदास - कादम्बरी