Question :

मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पहाड़ी की चोटी पर जॉर्ज कैसल भवन बना है?


A) कान्हा
B) माधव
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

Answer : C

Description :


32 पहाडियों से घिरे बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में एक पहाड़ी के शिखर पर जॉर्ज कैसल नामक एक भव्य भवन बना हुआ है।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश (विभाजन के बाद) का देश में कौनसा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की खेल पत्रिका कौन-सी है?


A) खेल-हलचल
B) खेल-खिलाड़ी
C) खेल-कूद
D) आओ खेलें खेल

View Answer

Related Questions - 3


महाराजा विक्रमादित्य की राजधानी निम्नलिखित में से कहाँ थी?


A) उज्जैन
B) निमाड़
C) विदिशा
D) नरवर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?

 

1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए

2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई

3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई

4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer