Question :

विख्यात् ‘आल्हाखंड’ किसकी रचना है?


A) सिंगाजी
B) जगनिक
C) भूषण
D) केशवदास

Answer : B

Description :


लोक कवि जगनिक विख्यात् ‘आल्हाखंड’ की रचना कर अमर हो गए। आल्हाखंड का संबंध महोबा के राजवंश से है। इसमें दो प्रसिद्ध वीरों आल्हा और उदल का चरित वर्णित है। 


Related Questions - 1


बाँधव तथा माण्डू ताप विद्युत गृह निम्नलिखित किस राज्य की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
C) मध्यप्रदेश एवं गुजरात
D) मध्यप्रदेश एवं ओडिशा

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार की वर्तमान राशि कितनी है?


A) 1 लाख रु
B) 2 लाख रु
C) 2.5 लाख
D) 3 लाख रु

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के विकास प्रक्रिया में विद्यालयों को भागीदार बनाने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई है ? 


A) शंखनाद योजना
B) मध्याह्र भोजन योजना
C) अभिनव योजना
D) पढ़ो एवं बढ़ो योजना

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?


A) पृथ्क्करणीयता का सिद्धान्त
B) अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त
C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
D) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में महीन कागज बनाने का कारखाना कहाँ पर स्थित है?


A) हरदा
B) बैतुल
C) इन्दौर
D) अनूपपुर

View Answer