Question :

कौन-सा राज्य अनुपात में सबसे ज्यादा जंगल द्वारा व्यापित है?


A) मध्य प्रदेश
B) बिहार
C) अरुणाचल प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश राज्य अनुपात में सबसे ज्यादा जंगल द्वारा व्यापित है। मध्य-प्रदेश भारत का सर्वाधिक वनाच्छादित राज्य है। मध्य प्रदेश के कुल भू-भाग के 30.71 प्रतिशत भाग पर वन क्षेत्र है।


Related Questions - 1


निम्न जोड़े में कौन-सा असत्य है?


A) खजुराहो - छतरपुर
B) महेश्वर - खरगौन
C) महाकालेश्वर - उज्जैन
D) ओंकारेश्वर - होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश शासन का पहला टंट्या भील सम्मान, 2008 किसे प्रदान किया गया?


A) राजाराम मौर्य
B) श्री भगवान साहू
C) मणिमाधव चाक्यार
D) पूर्णचन्द्र दास

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस नृत्य की कलात्मकता से प्रभावित होकर वेरियर एल्विन ने कहा है कि ‘यह नृत्य अपनी संरचना, कोमलता और कलात्मक सौष्ठव से सम्भवतः हमारे देश के सभी आदिवासी नृत्यों में सर्वश्रेष्ठ है’।


A) गौर नृत्य
B) सरहुल नृत्य
C) केहरा नृत्य
D) भगोरिया नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिएः

 

लोकगीत      क्षेत्र


A) नागपंथी गीत - मालवा
B) संत सिंगाजी भजन - निमाड़
C) देवारी गायन - बुंदेलखण्ड
D) बिरहा गायन - बघेलखण्ड

View Answer