Question :

कौन-सा राज्य अनुपात में सबसे ज्यादा जंगल द्वारा व्यापित है?


A) मध्य प्रदेश
B) बिहार
C) अरुणाचल प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश राज्य अनुपात में सबसे ज्यादा जंगल द्वारा व्यापित है। मध्य-प्रदेश भारत का सर्वाधिक वनाच्छादित राज्य है। मध्य प्रदेश के कुल भू-भाग के 30.71 प्रतिशत भाग पर वन क्षेत्र है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में 'हरित वाहन आपके द्वार' योजना निम्नलिखित में किससे संबंधित है?


A) जलीय पक्षियों के संरक्षण से
B) औषधीय पौधों के संरक्षण से
C) घरेलू बागवानी के विकास से
D) पेड़ों की कटाई के रोकथाम से

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2008 में गठित मध्यप्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) हरदा
B) बैतूल
C) खण्डवा
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 3


रायसेन जिले का वह कौन-सा स्तूप है जिसे सम्राट अशोक ने तीसरी सदी ईसा पूर्व में बनवाया था?


A) साँची स्तूप
B) सतधारा स्तूप
C) धमेख स्तूप
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. अमरकंटक  1. जबलपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गाँधी   3. वीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. सोहागपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer