Question :

वर्ष 2008 में गठित मध्यप्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) हरदा
B) बैतूल
C) खण्डवा
D) खरगौन

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नवीन तहसीलों के प्रथम चरण में 13 नई तहसीलें गठित की गई हैं। इनमें से एक ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, जो आदिवासी बहुल बैतूल जिले के अंतर्गत आती है। “घोड़ा डोंगरी” स्वतंत्रता आंदोलन के लिए हुए ‘जंगल सत्याग्रह’ के लिए भी प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


जनपद पंचायत का क्षेत्र है-


A) पाँच गाँव
B) विकास खण्ड
C) जिला
D) गाँव

View Answer

Related Questions - 2


कृषि कार्यों के लिए प्रदेश में कितने घंटे लगातार विद्युत उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है ?


A) 6 घंटे
B) 8 घंटे
C) 10 घंटे
D) 12 घंटे

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् (वर्ष 2012 तक) कितने जिले थे?


A) 45
B) 50
C) 55
D) 60

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से चित्रित शैलकृत गुफाएँ मिली हैं?


A) महेश्वर
B) आदमघढ़
C) त्रिपुरी
D) कसरावद

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सोन चिड़िया संरक्षण किस अभयारण्य में किया जा रहा है?


A) घाटीगाँव
B) करैरा
C) (A) और (B)
D) केवल (A)

View Answer