वर्ष 2008 में गठित मध्यप्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है?
A) हरदा
B) बैतूल
C) खण्डवा
D) खरगौन
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नवीन तहसीलों के प्रथम चरण में 13 नई तहसीलें गठित की गई हैं। इनमें से एक ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, जो आदिवासी बहुल बैतूल जिले के अंतर्गत आती है। “घोड़ा डोंगरी” स्वतंत्रता आंदोलन के लिए हुए ‘जंगल सत्याग्रह’ के लिए भी प्रसिद्ध है।
Related Questions - 1
किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?
A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख शहर कौन-से हैं जो कर्क रेखा से अधिक समीप हैं?
A) इन्दौर, जबलपुर, भोपाल
B) रायगढ़, बिलासपुर, मंडला
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शिवपुरी, छतरपुर, रीवा
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।
परियोजना | स्थान |
A. बावनथड़ी परियोजना | 1. कुड़वा |
B. पेंच परियोजना | 2. मंचगोरा |
C. बाण सागर | 3. देवलोद |
D. थॉवर | 4. झूलपुर |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4
Related Questions - 5
देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?
A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत