Question :

वर्ष 2008 में गठित मध्यप्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) हरदा
B) बैतूल
C) खण्डवा
D) खरगौन

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नवीन तहसीलों के प्रथम चरण में 13 नई तहसीलें गठित की गई हैं। इनमें से एक ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, जो आदिवासी बहुल बैतूल जिले के अंतर्गत आती है। “घोड़ा डोंगरी” स्वतंत्रता आंदोलन के लिए हुए ‘जंगल सत्याग्रह’ के लिए भी प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में किस उद्योग के लिए तेंदूपत्ता का उपयोग होता है?


A) कागज उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) लाख उद्योग
D) गोंद उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में हवाई अड्डा निम्न में से कहाँ है?


A) जबलपुर
B) सीधी
C) विदिशा
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के वीरों ने निम्नलिखित किस स्थान पर गोलियों का सामना करते हुए भी झण्डा नहीं गिरने दिया?


A) बोरस
B) पिपरिया
C) पठारी
D) देवरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?


A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज

View Answer

Related Questions - 5


भीलों के प्रणय पर्व को क्या कहा जाता है?


A) भगोरिया
B) लमसेना
C) राजी-बाजी
D) पठौनी

View Answer