Question :

मध्यप्रदेश में 'हरित वाहन आपके द्वार' योजना निम्नलिखित में किससे संबंधित है?


A) जलीय पक्षियों के संरक्षण से
B) औषधीय पौधों के संरक्षण से
C) घरेलू बागवानी के विकास से
D) पेड़ों की कटाई के रोकथाम से

Answer : C

Description :


घरेलू बागवानी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल में 'हरित वाहन आपके द्वार' योजना मध्यप्रदेश वन विकास निगम द्वारा जुलाई 2001 से प्रारम्भ की गई।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘खेसरी दाल’ (लैथाइरस सैटाइवस) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है


A) दृष्टि
B) श्रवण क्षमता
C) रक्त
D) निचले अंगों का संचालन

View Answer

Related Questions - 2


इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी पार्क किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम है?


A) पेंच
B) सतपुड़ा
C) कान्हा-किसली
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कितनी लोकसभा सीटें हैं?


A) 40
B) 29
C) 11
D) 16

View Answer

Related Questions - 5


उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है?


A) ताप्ती
B) नर्मदा
C) चंबल
D) क्षिप्रा

View Answer