Question :
A) जलीय पक्षियों के संरक्षण से
B) औषधीय पौधों के संरक्षण से
C) घरेलू बागवानी के विकास से
D) पेड़ों की कटाई के रोकथाम से
Answer : C
मध्यप्रदेश में 'हरित वाहन आपके द्वार' योजना निम्नलिखित में किससे संबंधित है?
A) जलीय पक्षियों के संरक्षण से
B) औषधीय पौधों के संरक्षण से
C) घरेलू बागवानी के विकास से
D) पेड़ों की कटाई के रोकथाम से
Answer : C
Description :
घरेलू बागवानी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल में 'हरित वाहन आपके द्वार' योजना मध्यप्रदेश वन विकास निगम द्वारा जुलाई 2001 से प्रारम्भ की गई।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र है?
A) होशंगाबाद
B) नरसिंहपुर
C) छिन्दवाड़ा
D) सागर
Related Questions - 2
पंचायतों को कर लगाने का अधिकार दे सकता है-
A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) राज्य विधान मंडल
D) उच्च न्यायालय
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में सोन चिड़िया संरक्षण किस अभयारण्य में किया जा रहा है?
A) घाटीगाँव
B) करैरा
C) (A) और (B)
D) केवल (A)
Related Questions - 4
ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-
(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।
(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।
(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।
कूट :
A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2