Question :

मध्यप्रदेश शासन ने राज्य के भोपाल स्थित सचिवालय और जिलाधिकारियों के कार्यालयों में माह में कम से कम कितनी बार राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गान अनिवार्य कर दिया है?


A) एक बार
B) दो बार
C) चार बार
D) पाँच बार

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश ने राज्य के भोपाल स्थित सचिवालय और सभी जिला मुख्यालयों में स्थित जिलाधिकारियों के कार्यालयों में माह में कम-से-कम एक बार राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ का सामूहिक गायन अनिवार्य कर दिया है। 1 जुलाई, 2005 से लागू इस आदेश के अंतर्गत इन कार्यालयों में ‘वन्दे मातरम्’ का गायन प्रत्येक महीने के प्रथम दिवस पर कार्यालय प्रारम्भ होने से पूर्व सामूहिक रुप से आयोजिक किया जाएगा। महीने के प्रथम दिन सार्वजनिक अवकाश होने पर ‘वन्दे मातरम्’ का सामुहिक गायन अगले कार्य दिवस पर आयोजिक किया जाएगा।


Related Questions - 1


सम्राट अशोक ने विदिशा के श्रेष्ठी की पुत्री से विवाह किया उसका नाम क्या था?


A) कनिष्ठा
B) श्रीदेवी
C) मिताली
D) रत्नप्रिया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 3


जबलपुर किसलिए प्रसिद्ध है?


A) चूना पत्थर के भण्डार
B) बॉक्साइट के भण्डार
C) संगमरमर की चट्टानें
D) लिग्नाइट के भंडार

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा बाँध नर्मदा नदी से सम्बन्धित नहीं है?


A) महेश्वर
B) इन्दिरा सागर
C) बरगी
D) गाँधी सागर

View Answer

Related Questions - 5


पाकिस्तानी गायक स्व. नुसरत फतेह अली खाँ को मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया था?


A) अमीर खुसरो पुरस्कार
B) रसनिधि पुरस्कार
C) हाफिज अली खाँ पुरस्कार
D) इकबाल सम्मान

View Answer