मध्यप्रदेश शासन ने राज्य के भोपाल स्थित सचिवालय और जिलाधिकारियों के कार्यालयों में माह में कम से कम कितनी बार राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गान अनिवार्य कर दिया है?
A) एक बार
B) दो बार
C) चार बार
D) पाँच बार
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश ने राज्य के भोपाल स्थित सचिवालय और सभी जिला मुख्यालयों में स्थित जिलाधिकारियों के कार्यालयों में माह में कम-से-कम एक बार राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ का सामूहिक गायन अनिवार्य कर दिया है। 1 जुलाई, 2005 से लागू इस आदेश के अंतर्गत इन कार्यालयों में ‘वन्दे मातरम्’ का गायन प्रत्येक महीने के प्रथम दिवस पर कार्यालय प्रारम्भ होने से पूर्व सामूहिक रुप से आयोजिक किया जाएगा। महीने के प्रथम दिन सार्वजनिक अवकाश होने पर ‘वन्दे मातरम्’ का सामुहिक गायन अगले कार्य दिवस पर आयोजिक किया जाएगा।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में देश का कितना प्रतिशत वन क्षेत्र पाया जाता है?
A) 11.8 प्रतिशत
B) 12.30 प्रतिशत
C) 33 प्रतिशत
D) 38 प्रतिशत
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:
A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है
Related Questions - 4
खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-
| A. हीरा | 1. बस्तर, दुर्ग |
| B. लौह अयस्क | 2. पन्ना |
| C. बॉक्साइट | 3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट |
| D. कोयला | 4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल |
A B C D
A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2