Question :

मध्यप्रदेश की निम्नलिखित वह कौन-सी नदी है जो जल बँटवारे को लेकर दो राज्यों के बीच विवाद का कारण बनी थी?


A) नर्मदा
B) चम्बल
C) सोन
D) पेंच

Answer : A

Description :


नर्मदा एक अन्तर्राज्यीय नदी है, जिसके जल बँटवारे को लेकर गुजरात और मध्यप्रदेश के बीच विवाद था, जिसे नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण ने 1979 में निपटारा किया। इसके अनुसार मध्यप्रदेश को 18.25 मिलियन एकड़ फुट, गुजरात को 9 मिलियन एकड़ फुट, महाराष्ट्र को 0.25 मिलियन एकड़ फुट तथा राजस्थान को 0.50 मिलियन एकड़ फुट पानी का बंटवारा किया गया। न्यायाधिकरण के आदेश के अनुसार यह आवंटन 45 वर्ष तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद निर्णय की वर्ष 2024-25 में समीक्षा की जाएगी। राज्यों द्वारा इस जल के दोहन की सफलता के आधार पर यह समीक्षा की जाएगी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में लघु उद्योग पंचायत का आयोजन कब किया गया?


A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) एच.सी. सेठ
B) डी.वी. रेड्डी
C) के.सी. तिवारी
D) आर. राधाकृष्णन

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का चन्देरी किस उद्योग के लिए जाना जाता है?


A) साड़ी उद्योग
B) बर्तन उद्योग
C) बेकरी उद्योग
D) हस्तशिल्प उद्योग

View Answer

Related Questions - 5


सहरिया जनजाति किस सम्भाग में है?


A) ग्वालियर
B) रीवा
C) नर्मदापुरम्
D) चम्बल

View Answer