Question :

मध्यप्रदेश की निम्नलिखित वह कौन-सी नदी है जो जल बँटवारे को लेकर दो राज्यों के बीच विवाद का कारण बनी थी?


A) नर्मदा
B) चम्बल
C) सोन
D) पेंच

Answer : A

Description :


नर्मदा एक अन्तर्राज्यीय नदी है, जिसके जल बँटवारे को लेकर गुजरात और मध्यप्रदेश के बीच विवाद था, जिसे नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण ने 1979 में निपटारा किया। इसके अनुसार मध्यप्रदेश को 18.25 मिलियन एकड़ फुट, गुजरात को 9 मिलियन एकड़ फुट, महाराष्ट्र को 0.25 मिलियन एकड़ फुट तथा राजस्थान को 0.50 मिलियन एकड़ फुट पानी का बंटवारा किया गया। न्यायाधिकरण के आदेश के अनुसार यह आवंटन 45 वर्ष तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद निर्णय की वर्ष 2024-25 में समीक्षा की जाएगी। राज्यों द्वारा इस जल के दोहन की सफलता के आधार पर यह समीक्षा की जाएगी।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई कितनी है?


A) 4000 किमी.
B) 4012 किमी.
C) 4252 किमी.
D) 4277 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


मध्य नर्मदा घाटी जीवाश्मों के संबंध में अत्यंत समृद्ध सिद्ध हुई है। यह घाटी निम्नलिखित किस जिले के बीच स्थित है?


A) होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर
B) सीहोर एवं रायसेन
C) बैतूल एवं छिन्दवाड़ा
D) सिवनी एवं मण्डला

View Answer

Related Questions - 3


राम, लक्ष्मण एवं सीता सरोवर किस स्थान पर थे?


A) पचमढ़ी
B) रुपनाथ
C) ओरछा
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की कौन-सी खिलाड़ी महिला क्रिकेट की कप्तान रही?


A) संध्या अग्रवाल
B) स्निग्धा मेहता
C) मीना
D) कु. राजेश्वरी ढोलकिया

View Answer

Related Questions - 5


विदेशी पर्यटकों के लिए मध्यप्रदेश का कौनसा पर्यटन स्थल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र है?


A) सांची
B) दतिया
C) ओरछा
D) खजुराहो

View Answer