Question :

मध्यप्रदेश की निम्नलिखित वह कौन-सी नदी है जो जल बँटवारे को लेकर दो राज्यों के बीच विवाद का कारण बनी थी?


A) नर्मदा
B) चम्बल
C) सोन
D) पेंच

Answer : A

Description :


नर्मदा एक अन्तर्राज्यीय नदी है, जिसके जल बँटवारे को लेकर गुजरात और मध्यप्रदेश के बीच विवाद था, जिसे नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण ने 1979 में निपटारा किया। इसके अनुसार मध्यप्रदेश को 18.25 मिलियन एकड़ फुट, गुजरात को 9 मिलियन एकड़ फुट, महाराष्ट्र को 0.25 मिलियन एकड़ फुट तथा राजस्थान को 0.50 मिलियन एकड़ फुट पानी का बंटवारा किया गया। न्यायाधिकरण के आदेश के अनुसार यह आवंटन 45 वर्ष तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद निर्णय की वर्ष 2024-25 में समीक्षा की जाएगी। राज्यों द्वारा इस जल के दोहन की सफलता के आधार पर यह समीक्षा की जाएगी।


Related Questions - 1


पार्वती नदी का उद्गम जिला कौन सा है?


A) सीहोर
B) इन्दौर
C) सागर
D) गुना

View Answer

Related Questions - 2


गैलेना किसका अयस्क है?


A) बेरिल
B) सीसा
C) मैंगनीज
D) यूरेनियम

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?


A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पहली मत्स्य पालन नीति कब घोषित की गई?


A) 10 अप्रैल, 2005
B) 10 मई, 2006
C) 22 जुलाई, 2007
D) 22 अगस्त, 2008

View Answer

Related Questions - 5


खेल और संबंधित खिलाड़ी के सही जोड़े बनाइयेः

 

खिलाड़ी खेल
(अ) कबीर अंसारी (1) टेबल-टेनिस
(ब) बी.एम.तापड़िया (2) हॉकी
(स) जाले गोदरेज (3) क्रिकेट
(द) अशोक जगदाले (4) बैडमिन्टन

 

अ ब स द


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 1 3 2

View Answer