Question :

मध्यप्रदेश में पहली मत्स्य पालन नीति कब घोषित की गई?


A) 10 अप्रैल, 2005
B) 10 मई, 2006
C) 22 जुलाई, 2007
D) 22 अगस्त, 2008

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित मछुआ महा पंचायत के अवसर पर 22 अगस्त, 2008 को प्रदेश की पहली मत्स्य पालन नीति की घोषणा की। इसके साथ ही मध्य प्रदेश मछुआरों के लिए अलग से नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।


Related Questions - 1


रेप्टाइल पार्क कहाँ स्थित है?


A) मुरैना
B) पन्ना
C) सागर
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 2


भरहुत स्तूप की खोज किसने की थी?


A) कनिंघम ने
B) स्मिथ ने
C) मार्शल ने
D) जेम्स प्रिंसेप ने

View Answer

Related Questions - 3


धारा नगरी पर आक्रमण की जानकारी किस लेख से मिलती है?


A) मंगाई लेख
B) सिरपुर अभिलेख
C) मंदसौर
D) सांची अभिलेख

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन सा क्षेत्र सफेद शेरों के लिए प्रख्यात् है?


A) मालवा
B) बघेलखण्ड
C) बुन्देलखण्ड
D) नर्मदा घाटी

View Answer