Question :

मध्यप्रदेश में पहली मत्स्य पालन नीति कब घोषित की गई?


A) 10 अप्रैल, 2005
B) 10 मई, 2006
C) 22 जुलाई, 2007
D) 22 अगस्त, 2008

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित मछुआ महा पंचायत के अवसर पर 22 अगस्त, 2008 को प्रदेश की पहली मत्स्य पालन नीति की घोषणा की। इसके साथ ही मध्य प्रदेश मछुआरों के लिए अलग से नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम विद्रोह की शुरुआत कहाँ हुई?


A) महाकौशल
B) बालाघाट
C) सिवनी
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

 A. उदयगिरी  1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र
 B. भीमबेटका  2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ
 C. बाँधवगढ़  3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
 D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान

  

A  B   C  D


A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का प्रथम भूमि उपग्रह केन्द्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) अशोकनगर
B) बुरहानपुर
C) अनूपपुर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान/स्थानों पर सीमेंट फैक्ट्री स्थापित है?


A) बानमौर
B) मैहर
C) नया गाँव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer