मध्यप्रदेश में कीट लगने से किस वृक्ष के बड़ी संख्या में पेड़ काटे गये थे?
A) सागौन
B) युकेलिप्ट्स
C) साल
D) खैर
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश में साल वृक्ष को साल 'बोरर' नामक कीट से भारी क्षति हुई जिसे रोकने के लिए 10 लाख साल वृक्ष काटने का आदेश राज्य सरकार ने दिये थे।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है?
A) चन्देरी (गुना)
B) पोरसा (मुरैना)
C) घोघरा (सीधी)
D) भाण्डेर (ग्वालियर)
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-
(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है
(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है
(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है
(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।
A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4
Related Questions - 3
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?
A) ग्वालियर के सिंधिया
B) इन्दौर के होल्कर
C) नागपुर के भोंसले
D) रामगढ़ के लोधी
Related Questions - 4
गेहूँ एवं मक्का पर अनुसंधान के लिए एक नये अंतर्राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना मध्यप्रदेश में कहाँ की जा रही है ?
A) छतरपुर
B) जबलपुर
C) नरसिंहपुर
D) शाजापुर
Related Questions - 5
निम्नलिखित किस अमर शहीद ने अदालत में अपना नाम ‘आजाद’, पिता का नाम ‘स्वाधीन’ और घर ‘जेलखाना’ बताया था?
A) भगतसिंह
B) चन्द्रशेखर आजाद
C) राजगुरु
D) रामप्रसाद बिस्मिल