Question :

मध्यप्रदेश में कीट लगने से किस वृक्ष के बड़ी संख्या में पेड़ काटे गये थे?


A) सागौन
B) युकेलिप्ट्स
C) साल
D) खैर

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में साल वृक्ष को साल 'बोरर' नामक कीट से भारी क्षति हुई जिसे रोकने के लिए 10 लाख साल वृक्ष काटने का आदेश राज्य सरकार ने दिये थे।


Related Questions - 1


होशंगशाह का मकबरा किसलिए प्रसिद्ध है?


A) अपनी भव्यता के लिए
B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लिए
C) विशेष शैली के लिए
D) सुन्दर बागों के लिए

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल है:


A) गेहूँ
B) चावल
C) सोयाबीन
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 3


सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न ताप विद्युत केन्द्रों में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन क्षमता किसकी है?


A) चाँदनी
B) पेंच
C) अमरकंटक
D) विंध्याचल

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य पार्क बनाये जाने की घोषणा में मध्यप्रदेश के कितने स्थान (जिले) शामिल है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer