Question :

मध्यप्रदेश में शंखनाद योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1997
B) 1998
C) 1999
D) 2000

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के आदिवासी इलाकों मे विकास की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को भागीदार बनाने के लिए शंखनाद योजना 26 जनवरी, 1997 को प्रारंभ किया है।


Related Questions - 1


किन जिलों का समूह बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है?


A) बड़वानी, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़, दतिया, छतरपुर
C) जबलपुर, रायपुर, राजनांदगाँव
D) नरसिंहपुर, शहडोल, सतना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का मोहद गाँव (नरसिंहपुर जिला) क्यों चर्चित रहा?


A) यहाँ पर रहने वाले सभी व्यक्ति संस्कृत में बातचीत करते हैं
B) सती प्रथा की घटना के कारण
C) भगवान शिव की प्राचीन मुर्ति की प्राप्ति के कारण
D) कुमारगुप्त के समय का अभिलेख मिलने के कारण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-


A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर

View Answer

Related Questions - 4


होशंगशाह का मकबरा किसलिए प्रसिद्ध है?


A) अपनी भव्यता के लिए
B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लिए
C) विशेष शैली के लिए
D) सुन्दर बागों के लिए

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?


A) देवदास गाँधी
B) मोहम्मद उमर खान
C) मास्टर लाल सिंह
D) लक्ष्मी नारायण सिंघल

View Answer