Question :

निमाड़ का खजुराहो कहा जाने वाला ऊन प्रदेश के नाम से प्रसिद्ध स्थल किस जिले में स्थित है?


A) सतना
B) पन्ना
C) खरगौन
D) छतरपुर

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के निमाड़ का ऊन प्रदेश खजुराहो के उपनाम से सम्बोधित किया जाता है, जो खरगौन में है। खरगौन जिले के ऊन को केन्द्रीय सरकार ने राष्ट्रीय स्मारक सूची में शामिल किया है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस योजना को दस लाख कुंओं की योजना के नाम से भी जाना जाता है?


A) वसुंधरा योजना
B) जीवनधारा
C) मधुबन योजना
D) जल जीवन योजना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार की रामरोटी योजना कब प्रारंभ की गई?


A) सितम्बर 2010
B) अक्टूबर 2010
C) नवम्बर 2010
D) दिसम्बर 2010

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम की स्थापना कब हुई?


A) 1978
B) 1982
C) 1984
D) 1989

View Answer

Related Questions - 4


चिपको आन्दोलन से संबंधित हैं-


A) बाबा आम्टे
B) सुन्दरलाल बहुगुणा
C) एच.एन. बहुगुणा
D) जयप्रकाश नारायण

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer