Question :

मध्यप्रदेश के निम्न राष्ट्रीय सम्मान एवं उनके क्षेत्र को सुमेलित कीजिए-

 

(अ) कबीर सम्मान                (1) शास्त्रीय संगीत

(ब) मैथिलीशरण                  (2) भारतीय कविता

(स) लता मंगेशकर               (3) हिंदी कविता एवं साहित्य

(द) कुमार गंधर्व                  (4) सुगम संगीत

 

अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 2 1 4
C) 4 3 2 1
D) 1 2 4 3

Answer : A

Description :


राष्ट्रीय कबीर सम्मान भारतीय कविता के क्षेत्र में, राष्ट्रीय मैथिलीशरण गुप्त सम्मान हिंदी कविता एवं उत्कृष्ट साहित्य के लिए, लता मंगेशकर सुगम संगीत के क्षेत्र में तथा कुमार गंधर्व सम्मान युवा शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दिया जाता है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) रीवा
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-


A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी कहाँ स्थित है?


A) कटनी में
B) दमोह में
C) खण्डवा में
D) सागर में

View Answer

Related Questions - 4


टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने प्रदेश के किन शहरों में अपने कार्यक्षेत्र को विस्तार देने के लिए राज्य सरकार के साथ 50 एकड़ जमीन पर आई. टी. पार्क विकसित करने के लिए एक समझौता किया है?


A) जबलपुर एवं विदिशा
B) इन्दौर एवं भोपाल
C) उज्जैन एवं देवास
D) महू एवं गुना

View Answer

Related Questions - 5


किस खनिज का मूल नाम 'केओलिन' है?


A) फ्लोराइट
B) कोरण्डम
C) चीनी मिट्टी
D) एण्डेलुसाइट

View Answer