Question :

कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?


A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे

Answer : A

Description :


मध्य प्रदेश में ‘कनड’ (Kanada) नृत्य धोबी समुदाय द्वारा किया जाता हैं। धोबी समुदाय द्वारा जन्म और विवाह जैसे शुभ अवसरों पर ‘कनड’ नृत्य किया जाता है। इस नृत्य के दौरान कई परंपरागत लोक गीत गाए जाते हैं और सारंगी, ढ़ोलक और लोटा बजाया जाता है।


Related Questions - 1


प्रदेश में ऊनी कपड़े का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) सागर
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किस प्रधानमंत्री का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था?


A) अटल बिहारी बाजपेयी
B) चौ. चरण सिंह
C) इंद्र कुमार गुजराल
D) मोरारजी देसाई

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में प्रथम बार दिल्ली सल्तनत का प्रवेश किसने कराया?


A) महमूद गजनवी
B) मोहम्मद गोरी
C) कुतुबुद्दीन ऐबक
D) अलाउदद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 5


वन स्थिति रिपोर्ट 2003 के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वनक्षेत्र कितना था?


A) 0.20 हेक्टेयर
B) 0.70 हेक्टेयर
C) 0.14 हेक्टेयर
D) 2.01 हेक्टेयर

View Answer