Question :
A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे
Answer : A
कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?
A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे
Answer : A
Description :
मध्य प्रदेश में ‘कनड’ (Kanada) नृत्य धोबी समुदाय द्वारा किया जाता हैं। धोबी समुदाय द्वारा जन्म और विवाह जैसे शुभ अवसरों पर ‘कनड’ नृत्य किया जाता है। इस नृत्य के दौरान कई परंपरागत लोक गीत गाए जाते हैं और सारंगी, ढ़ोलक और लोटा बजाया जाता है।
Related Questions - 1
सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-
A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Related Questions - 2
‘कालिदास सम्मान’ किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है?
A) कला
B) खेल
C) चिकित्सा
D) शान्ति
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के उस समूह को चुनिए जिसकी 50 प्रतिशत से भी अधिक भूमि वनों के अंतर्गत है?
A) खण्डवा, बैतूल, होशंगाबाद
B) गुना, राजगढ़, मन्दसौर
C) नीमच, रतलाम, झाबुआ
D) रायसेन, शाजापुर, मण्डला
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘महेश्वर’ से निम्नलिखित किस महिला शासिका का नाम विशेष रुप से जुड़ा हुआ है?
A) रानी लक्ष्मीबाई
B) रानी अवन्तीबाई
C) रानी दुर्गावती
D) न अहिल्या बाई
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश रेल सेवा आयोग कहाँ स्थापित किया गया है?
A) इटारसी
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) भोपाल