Question :

कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?


A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे

Answer : A

Description :


मध्य प्रदेश में ‘कनड’ (Kanada) नृत्य धोबी समुदाय द्वारा किया जाता हैं। धोबी समुदाय द्वारा जन्म और विवाह जैसे शुभ अवसरों पर ‘कनड’ नृत्य किया जाता है। इस नृत्य के दौरान कई परंपरागत लोक गीत गाए जाते हैं और सारंगी, ढ़ोलक और लोटा बजाया जाता है।


Related Questions - 1


भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से मध्य प्रदेश में ज्योतिर्लिंगों की संख्य कितनी है?


A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 2


प्राचीनकाल में महामलिस्तान के नाम से कौन-सा स्थल प्रसिद्ध था?


A) सोहागपुर
B) माण्डू
C) कुंडलगिरी
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः

 

नृत्य - जनजाति


A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में शुरू की गई 'कल्पतरू' योजना किससे सम्बन्धित है?


A) फलोद्यान
B) दलहन उत्पादन में वृद्धि
C) वंचित वर्ग के लोगों को मकान
D) आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को ऋण

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में घड़ियाल का संरक्षण निम्नलिखित किस अभयारण्य में किया जाता है?


A) चम्बल
B) केन
C) सोन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer