Question :

कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?


A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे

Answer : A

Description :


मध्य प्रदेश में ‘कनड’ (Kanada) नृत्य धोबी समुदाय द्वारा किया जाता हैं। धोबी समुदाय द्वारा जन्म और विवाह जैसे शुभ अवसरों पर ‘कनड’ नृत्य किया जाता है। इस नृत्य के दौरान कई परंपरागत लोक गीत गाए जाते हैं और सारंगी, ढ़ोलक और लोटा बजाया जाता है।


Related Questions - 1


बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष स्थापित किया गया?


A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1981

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के विभाजन के पूर्व राज्य में कितने जिले थे?


A) 50
B) 56
C) 61
D) 65

View Answer

Related Questions - 3


वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को कौन-सा पुरस्कार शुरु करने की घोषणा की गई थी।


A) विश्वमित्र पुरस्कार
B) वाल्मीकि पुरस्कार
C) वैष्णव पुरस्कार
D) वितस्ता पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के किस स्थान पर कृषि महाविद्यालय खोला गया है?


A) धार
B) गजबासौदा
C) सोहागपुर
D) विछिया

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की राजनीति के आधार तत्व हैं-


A) भौगोलिक
B) क्षेत्रीय
C) आर्थिक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer