Question :

सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-


A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में दो पर्वत श्रृंखला सतपुड़ा एवं विंध्याचल में पायी जाती है। सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है। यह पश्चिम में राजपीपला पहाड़ी से पूर्व में मैकाल पर्वत तक विस्तृत है। यह पर्वत नर्मदा के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का वह एकमात्र जिला कौन है जहाँ हीरे मिलते हैं?


A) महासमुन्द
B) धमतरी
C) पन्ना
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?


A) मर्दनसिंह
B) ढिल्लन सिंह
C) दौलतसिंह
D) हिम्मत सिंह

View Answer

Related Questions - 3


महेश्वर की प्रसिद्धि का कारण है-


A) रेशम साड़ी उद्योग
B) अहिल्या घाट (नर्मदा)
C) अहिल्या संग्रहालय
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


असीरगढ़ का किला किस जिले में है?


A) भिण्ड
B) उमरिया
C) बुरहानपुर
D) मन्दसौर

View Answer

Related Questions - 5


महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer