Question :
A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Answer : D
सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-
A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में दो पर्वत श्रृंखला सतपुड़ा एवं विंध्याचल में पायी जाती है। सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है। यह पश्चिम में राजपीपला पहाड़ी से पूर्व में मैकाल पर्वत तक विस्तृत है। यह पर्वत नर्मदा के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व स्थित है।
Related Questions - 1
नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-
A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में तकनीकी परिसर की स्थापना किस जिले में की गई है?
A) भोपाल
B) कटनी
C) दतिया
D) उमरिया
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस वनोत्पाद के रूप में वर्ष 2011 मनाया गया?
A) महुआ
B) साल
C) बाँस
D) साबे घास
Related Questions - 4
सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?
A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील
Related Questions - 5
काली मिट्टी का काला रंग किस कारण से होता है?
A) चूने से
B) लोहे से
C) कार्बन से
D) जिंक से