Question :
A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Answer : D
सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-
A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में दो पर्वत श्रृंखला सतपुड़ा एवं विंध्याचल में पायी जाती है। सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है। यह पश्चिम में राजपीपला पहाड़ी से पूर्व में मैकाल पर्वत तक विस्तृत है। यह पर्वत नर्मदा के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व स्थित है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
संगीतकारों की उत्कृष्टता, सृजनात्मकता एवं निष्ठा का सम्मान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1980 में तानसेन सम्मान की स्थापना की गई थी। इस सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार कौन हैं?
A) श्रीमती हीराबाई बड़ोदकर
B) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
C) पण्डित कृष्णा राव
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के नवीन औद्योगिक क्षेत्रों मेंसे किसमें मोटरगाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है?
A) सरदारपुर
B) पीथमपुर
C) घाटीगाँव
D) पालपुर कुना
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के किस सम्भाग में केवल दो ही जिले हैं?
A) रीवा
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) जबलपुर
Related Questions - 5
किस वंश के शासकों ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाई?
A) बघेला राजओं ने
B) कलचुरी राजओं ने
C) बुन्देला राजओं ने
D) परमार राजओं ने