Question :

सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-


A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में दो पर्वत श्रृंखला सतपुड़ा एवं विंध्याचल में पायी जाती है। सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है। यह पश्चिम में राजपीपला पहाड़ी से पूर्व में मैकाल पर्वत तक विस्तृत है। यह पर्वत नर्मदा के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व स्थित है।


Related Questions - 1


प्रदेश के पाथरखेड़ा स्थान से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?


A) सेलखड़ी
B) कोयला
C) बेराइट
D) ग्रेफाइट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सिहोर में खेल स्कूल कब स्थापित किया गया था?


A) 1996
B) 1998
C) 2000
D) 2003

View Answer

Related Questions - 3


भीलों के निवास को क्या कहा जाता है?


A) डोहा
B) घेघड़ा
C) फाल्या
D) चिथोड़ा

View Answer

Related Questions - 4


नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से सर्वप्रथम सतीप्रथा के प्रमाण प्राप्त हुए?


A) पिपरिया
B) बेसनगर
C) एरण
D) उज्जैन

View Answer