Question :

सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-


A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में दो पर्वत श्रृंखला सतपुड़ा एवं विंध्याचल में पायी जाती है। सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है। यह पश्चिम में राजपीपला पहाड़ी से पूर्व में मैकाल पर्वत तक विस्तृत है। यह पर्वत नर्मदा के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है R.C.H- 2 कार्यक्रम किससे संबंधित है?


A) मातृ-मृत्युदर
B) शिशु मृत्युदर
C) सकल प्रजनन दर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सिंचाई क्षमता का पूर्ण उपयोग करने हेतु मध्यप्रदेश में आयाकट विभाग का गठन कब किया गया?


A) 1970
B) 1980
C) 1990
D) 2000

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 4


‘छत्रसाल दशक’ किसकी रचना है?


A) पद्माकर
B) भूषण
C) केशवदास
D) चिंतामणि

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहाँ स्थापित है?


A) शिवपुरी
B) छिंदवाड़ा
C) उमरिया
D) भोपाल

View Answer