Question :

मध्यप्रदेश में मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी है-


A) मुख्यमंत्री के प्रति
B) राज्यपाल के प्रति
C) विधान सभा के प्रति
D) विधानसभा अध्यक्ष के प्रति

Answer : C

Description :


प्रत्येक राज्य में राज्यपाल की सहायता के लिए एक मंत्रिपरिषद् होती है जिसका मुख्य मुख्यमंत्री होता है। यह मंत्री परिषद् राज्य विधानसभा के प्रति सामूहिक रुप से उत्तरदायी होता है। (अनुच्छेद) 164 मंत्री परिषद् तब तक ही सत्तारुढ़ रह सकती है जब तक उसे विधानसभा के बहुमत का विश्वास प्राप्त हो।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टर उत्तरदायी है-


A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
B) राजस्व एकत्र करने के लिए
C) विकास के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 3


महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?

 

(क) भोपाल

(ख) शाजापुर

(ग) शहडोल

(घ) मुरैना


A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


नई दिल्ली के (AIIMS) जैसा एक चिकित्सा संस्थान मध्यप्रदेश में कहाँ बनाया जा रहा है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में मार्च, 2003 में विद्युत उत्पादन क्षमता 2990 मेगावॉट थी, जो बढ़कर दिसम्बर, 2007 में हो गई थी-


A) 3500 मेगावॉट
B) 4000 मेगावॉट
C) 4500 मेगावॉट
D) 5732 मेगावॉट

View Answer