Question :

मध्यप्रदेश में किस शहर/स्थान में संगीत विश्व विद्यालय स्थापित किया जाएगा?


A) खण्डवा
B) ग्वालियर
C) विदिशा
D) अनूपपुर

Answer : B

Description :


प्रदेश सरकार द्वारा 19 अगस्त, 2008 को भोपाल में आयोजित क्षेत्र परिषद की बैठक में ग्वालियर में स्थापित होने वाले राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के लिए प्रस्तावित अध्यादेश को अनुमोदित किया गया।


Related Questions - 1


पीथमपुर भारत का डेट्राइट कहा जाता है, यह किस जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) इन्दौर
C) धार
D) देवास

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?  


A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-

 

(अ) खरबूजा महल            (1) मण्डला

(ब) मोती महल                (2) धार

(स) जहाँगीरी महल            (3) चंदेरी

(द) नौखण्डा महल            (4) ओरछा

                                 (5) रायसेन   

 

कूटः अ ब स द


A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5

View Answer

Related Questions - 4


ताप्ती नदी का उद्गम कौन से जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) हरदा
C) बैतूल
D) छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 5


भेड़ाघाट में है-


A) धुआँधार प्रपात
B) 81 मूर्तियों वाला चौंसठ योगिनी मंदिर
C) गौरीशंकर का मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer