Question :

मध्य प्रदेश का दूसरा सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?


A) NH-3
B) NH-7
C) NH-25
D) NH-26

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-3 (712 किमी.) है, जबकि प्रदेश का दूसरा सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 (511.20 किमी.) है तथा तीसरा सर्वाधिक लंबा राजमार्ग NH-86 (501.4 किमी.) है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किस संगीतकार की मृत्यु ‘दीपक राग’ गाने से हुई थी?


A) तानसेन
B) कुमार गंधर्व
C) अलाउद्दीन खाँ
D) अमीर खाँ

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करें-


A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा घाटी परियोजना का शिलान्यास कब हुआ?


A) 1982
B) 1983
C) 1984
D) 1986

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2009 में मध्यप्रदेश के किस जिले में भीमबेटका जैसी गुफा मिली है?


A) रायसेन
B) रतलाम
C) नीमच
D) झाबुआ

View Answer