Question :

महापौर किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?


A) प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल
B) मेयर इन कॉन्सिल
C) नगरपालिका कार्य समिति
D) नगर पालिका कोष समिति

Answer : B

Description :


नगर निमग का महापौर नगर का प्रथम नागरिक होता है तथा सबसे शक्तिशाली समिति ‘मेयर इन कॉन्सिल’ का वह पदेन अध्यक्ष होता है। इस समिति के कुल 11 सदस्य होते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सम्पूर्ण वर्ष सभी प्रकार के वन्य प्राणियों एवं पक्षियों का शिकार पूर्णतः प्रतिबंधित कब किया गया?


A) 1977
B) 1981
C) 1985
D) 1989

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 की भारत की जनसंख्या में अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान था?


A) प्रथम
B) तीसरा
C) सातवाँ
D) आठवाँ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में मुख्यत: तालाबों द्वारा सिंचाई कहाँ होती है?


A) टीकमगढ़ एवं छतरपुर
B) बालाघाट एवं सिवनी
C) रायसेन एवं मण्डला
D) छिन्दवाड़ा एवं बैतुल

View Answer

Related Questions - 5


पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश राज्य पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसकी वर्दी का रंग क्या है?


A) गहरा खाकी
B) गरहा नीला
C) खाकी
D) नीला

View Answer