Question :

महापौर किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?


A) प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल
B) मेयर इन कॉन्सिल
C) नगरपालिका कार्य समिति
D) नगर पालिका कोष समिति

Answer : B

Description :


नगर निमग का महापौर नगर का प्रथम नागरिक होता है तथा सबसे शक्तिशाली समिति ‘मेयर इन कॉन्सिल’ का वह पदेन अध्यक्ष होता है। इस समिति के कुल 11 सदस्य होते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 2


‘पीताम्बरा पीठ’ कहाँ स्थापित की गई है?


A) रायसेन
B) सोनकच्छ
C) दतिया
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सरदार सरोवर परियोजना के पुनर्वास में हुई फर्जी रजिस्ट्री घोटाले की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित किया गया?


A) के. डी. सिंह आयोग
B) विजय त्यागी आयोग
C) के. सी बधवा आयोग
D) एन. सी. नागराज आयोग

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ‘महिला हॉकी एकेडमी’ की स्थापना की गई है?


A) पन्ना
B) राजगढ़
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा बचाओं आन्दोलन किस बाँध की ऊँचाई बढाने के निर्णय का विरोध कर रहा है?


A) इंदिरा सागर (मध्यप्रदेश)
B) ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश)
C) सरदार सरोवर (गुजरात)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer