Question :

महापौर किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?


A) प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल
B) मेयर इन कॉन्सिल
C) नगरपालिका कार्य समिति
D) नगर पालिका कोष समिति

Answer : B

Description :


नगर निमग का महापौर नगर का प्रथम नागरिक होता है तथा सबसे शक्तिशाली समिति ‘मेयर इन कॉन्सिल’ का वह पदेन अध्यक्ष होता है। इस समिति के कुल 11 सदस्य होते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सम्मान निधि कितनी कर दी गई है?


A) 6 हजार रु
B) 8 हजार रु
C) 12 हजार रु
D) 15 हजार रु

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-

 

 a. मंडला  1. कोरबा
 b. झाबुआ  2. माडिया
 c. बस्तर   3. भील
 d. रायगढ़  4. बैगा

 

 

कूटः a b c d


A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


बैनगंगा परियोजना से लाभान्वित होने वाले मुख्य जिले कौन-से हैं?


A) बालाघाट, सिवनी
B) झाबुआ, रतलाम
C) रायसेन, विदिशा
D) हरदा, बडवानी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वन प्रबंधन शिक्षा केन्द्र कहाँ पर है?


A) बालाघाट
B) भिण्ड
C) रतलाम
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer