Question :

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

Answer : C

Description :


नहरें एवं उनसे लाभान्वित जिले:

 

 1. बेनगंगा  बालाघाट
 2. चम्बल नहर  भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, मंदसौर, नीमच आदि
 3. बारना नहर  होशंगाबाद
 4. हलाली नहर  विदिशा एवं रायसेन

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?


A) श्यामाचरण शुल्क
B) कैलाशनाथ काटजू
C) पं. रविशंकर शुल्क
D) भगवन्तराव मंडलोई

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की जनसंख्या दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?


A) 11 जुलाई
B) 11 मई
C) 11 जनवरी
D) 1 अप्रैल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर खैर से कत्था बनाने का कारखाना स्थापित है


A) शिवपुरी
B) भोपाल
C) सीहोर
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की दशकीय वृद्धि (2001- 2011) की दर कितनी रही?


A) 20.30 प्रतिशत
B) 21.34 प्रतिशत
C) 22.44 प्रतिशत
D) 23.56 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

बाँध   -   नदी


A) राजाघाट बाँध - बेतवा नदी
B) तवा बाँध - तवा नदी
C) बाण सागर बाँध – सोन नदी
D) बरगी बाँध - बारना नदी

View Answer