Question :
A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर
Answer : C
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?
A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर
Answer : C
Description :
नहरें एवं उनसे लाभान्वित जिले:
1. बेनगंगा | बालाघाट |
2. चम्बल नहर | भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, मंदसौर, नीमच आदि |
3. बारना नहर | होशंगाबाद |
4. हलाली नहर | विदिशा एवं रायसेन |
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 26 जनवरी 2007 से प्रारंभ किये गये “जनदर्शन” कार्यक्रम की शुरुआत किस जिले में की गई थी?
A) सीधी
B) छिंदवाड़ा
C) झाबुआ
D) धार
Related Questions - 2
‘कोरबा’ सुपर-थर्मर पॉवर स्टेशन कहाँ स्थित है?
A) गोवा
B) मध्य प्रदेश
C) ओडिशा
D) छत्तीसगढ़
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पहाड़ी की चोटी पर जॉर्ज कैसल भवन बना है?
A) कान्हा
B) माधव
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना
Related Questions - 4
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-
(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।
(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।
(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।
(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।
A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Related Questions - 5
‘अनूपपुर’ नाम बहुत चर्चा में था, क्यों?
A) भारत में प्रथम बार चुने गए प्रतिनिधि को वापस बुलाने के लिए चुनाव हुआ
B) प्रदेश का बड़ा मवेशी मेला लगा
C) यहाँ किन्नरों का सम्मेलन हुआ
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं