Question :

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

Answer : C

Description :


नहरें एवं उनसे लाभान्वित जिले:

 

 1. बेनगंगा  बालाघाट
 2. चम्बल नहर  भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, मंदसौर, नीमच आदि
 3. बारना नहर  होशंगाबाद
 4. हलाली नहर  विदिशा एवं रायसेन

Related Questions - 1


भारत भवन की स्थापना कब हुई थी?


A) 9 फरवरी, 1980
B) 12 मार्च, 1982
C) 12 अप्रैल, 1984
D) 1 मई, 1985

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश शासन अकादमी का नया नाम क्या है?


A) एच.एस. कामथ प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश
B) आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश
C) एम.पी. श्रीवास्तव प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश
D) आर.पी. नायक प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


2013-14 का मध्यप्रदेश का बजट 22 फरवरी, 2013 को किसने प्रस्तुत किया?


A) शिवराज सिंह
B) राघवजी
C) अनूप मिश्रा
D) बाबुलाल गौर

View Answer

Related Questions - 5


सत्य कथन का चयन करें।


A) मध्यप्रदेश के जबलपुर में 1907 में क्रांतिकारी दल का गठन किया गया।
B) वर्ष 1923 में जबलपुर से आरम्भ हुए ‘झंडा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्वश्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
C) जबलपुर में सेठ गोविन्ददास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में 6 अप्रैल, 1930 को ‘नमक सत्याग्रह’ आरम्भ किया गया।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer