Question :

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

Answer : C

Description :


नहरें एवं उनसे लाभान्वित जिले:

 

 1. बेनगंगा  बालाघाट
 2. चम्बल नहर  भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, मंदसौर, नीमच आदि
 3. बारना नहर  होशंगाबाद
 4. हलाली नहर  विदिशा एवं रायसेन

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक कम लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) मुरैना
B) भिण्ड
C) गुना
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवासरत मुख्य जनजाति कौन-सी है?


A) कोल
B) गोंड
C) बैगा
D) भारिया

View Answer

Related Questions - 4


चम्बल घाटी में डाकुओं के आत्मसमर्पण में निम्नलिखित किस व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है?


A) सुब्बा राव
B) मधु यादव
C) वीरेन्द्र कुमार सखलेचा
D) शंकर लक्ष्मण

View Answer

Related Questions - 5


पनगुड़िया से प्राप्त हुए हैः


A) शिलालेख
B) पाषाण उपकरण
C) सातवाहन कालीन सिक्के
D) गुप्तकालीन सिक्के

View Answer