Question :

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

Answer : C

Description :


नहरें एवं उनसे लाभान्वित जिले:

 

 1. बेनगंगा  बालाघाट
 2. चम्बल नहर  भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, मंदसौर, नीमच आदि
 3. बारना नहर  होशंगाबाद
 4. हलाली नहर  विदिशा एवं रायसेन

Related Questions - 1


सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में असत्य बताइए-


A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में पीली क्रांति का संबंध किससे है?


A) मूँगफली, चना एवं सरसों
B) सोयाबीन, अलसी एवं सरसों
C) सूरजमुखी, सोयाबीन एवं अरहर
D) होहोबा, कपास एवं तुअर

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीनकाल में महामलिस्तान के नाम से कौन-सा स्थल प्रसिद्ध था?


A) सोहागपुर
B) माण्डू
C) कुंडलगिरी
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ऋतु से सम्बंधित जानकारी एकत्र करने वाली वैधशाला कहा स्थित है।


A) रायसेन
B) सिवनी
C) इन्दौर
D) होशंगाबाद

View Answer