Question :

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 26 जनवरी 2007 से प्रारंभ किये गये “जनदर्शन” कार्यक्रम की शुरुआत किस जिले में की गई थी?


A) सीधी
B) छिंदवाड़ा
C) झाबुआ
D) धार

Answer : A

Description :


मख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने “जनदर्शन” कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ जानने और उनका निराकरण करने के उद्देश्य से 26 जनवरी, 2007 को मध्यप्रदेश के सीधी जिले से इस कार्यक्रम का श्री गणेश किया।


Related Questions - 1


राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र से उत्पादित जल विद्युत में मध्यप्रदेश को कितनी मेगावॉट विद्युत प्राप्त होती है?


A) 55 मेगावॉट
B) 73 मेगावॉट
C) 85 मेगावॉट
D) 86 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मनेरी औद्योगिक विकास केन्द्र किस जिले में स्थित है?


A) भिण्ड
B) धार
C) झाबुआ
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल गैस त्रासदी में स्नावित गैस कौन- सी धी?


A) मिथाइल आइसो सायनेट
B) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
C) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
D) मिथाइल आइसो साइनाइड

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्न राष्ट्रीय सम्मान एवं उनके क्षेत्र को सुमेलित कीजिए-

 

(अ) कबीर सम्मान                (1) शास्त्रीय संगीत

(ब) मैथिलीशरण                  (2) भारतीय कविता

(स) लता मंगेशकर               (3) हिंदी कविता एवं साहित्य

(द) कुमार गंधर्व                  (4) सुगम संगीत

 

अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 2 1 4
C) 4 3 2 1
D) 1 2 4 3

View Answer