Question :

मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?


A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया

Answer : D

Description :


गिन्नौरगढ़ का किला गिन्नौर पहाड़ी पर 13वीं शताब्दी मे महाराजा उदयबर्मन द्वारा बनवाया गया, जबकि राजबसंती ने रायसेन का दुर्ग बनवाया था। शेष विकल्प सत्य हैं अर्थात् धार का किला मोहम्मद तुगलक ने 1344 में दक्षिण विजय के दौरान, असीरगढ़ का किला आसा नामक अहीर राजा ने तथा चंदेरी का किला कीर्तिपला ने बनवाया।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में कुल कितनी हवाई पट्टियाँ है?


A) 15
B) 18
C) 23
D) 26

View Answer

Related Questions - 2


‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पुरुष हॉकी के कितने राज्य स्तरीय संगठन कार्यरत हैं?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा नदी अमरकंटक से निकलती है, अमरकंटक कहाँ स्थित है?


A) सतपुड़ा पर्वत श्रेणी
B) विंध्याचल पर्वत श्रेणी
C) कैमुर पर्वत श्रेणी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जवाहर लाल नेहरु पुलिस अकादमी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) रीवा
D) सागर

View Answer