Question :
A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया
Answer : D
मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?
A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया
Answer : D
Description :
गिन्नौरगढ़ का किला गिन्नौर पहाड़ी पर 13वीं शताब्दी मे महाराजा उदयबर्मन द्वारा बनवाया गया, जबकि राजबसंती ने रायसेन का दुर्ग बनवाया था। शेष विकल्प सत्य हैं अर्थात् धार का किला मोहम्मद तुगलक ने 1344 में दक्षिण विजय के दौरान, असीरगढ़ का किला आसा नामक अहीर राजा ने तथा चंदेरी का किला कीर्तिपला ने बनवाया।
Related Questions - 1
नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियाँ-
A) अरब सागर मे जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी मे जाती हैं
C) हिन्द महासागर मे मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं
Related Questions - 2
निम्न में से कौन मध्य प्रदेश का राज्यपाल नहीं था?
A) कुंवर महमूद अली खाँ
B) राम प्रकाश गुप्ता
C) के. सी. रेड्डी
D) भगवन्तराव मंडलोई
Related Questions - 3
संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है-
A) ग्वालियर में
B) उज्जैन में
C) रीवा में
D) जबलपुर में
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश हिन्दी दैनिक 'नई दुनिया' समाचार-पत्र का प्रकाशन कब शुरू हुआ?
A) 1940
B) 1945
C) 1947
D) 1951
Related Questions - 5
जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-
A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर