Question :

मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?


A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया

Answer : D

Description :


गिन्नौरगढ़ का किला गिन्नौर पहाड़ी पर 13वीं शताब्दी मे महाराजा उदयबर्मन द्वारा बनवाया गया, जबकि राजबसंती ने रायसेन का दुर्ग बनवाया था। शेष विकल्प सत्य हैं अर्थात् धार का किला मोहम्मद तुगलक ने 1344 में दक्षिण विजय के दौरान, असीरगढ़ का किला आसा नामक अहीर राजा ने तथा चंदेरी का किला कीर्तिपला ने बनवाया।


Related Questions - 1


पार्वती नदी का उद्गम जिला कौन सा है?


A) सीहोर
B) इन्दौर
C) सागर
D) गुना

View Answer

Related Questions - 2


तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) शिवपुरी
C) भोपाल
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


पंजाब मेल के क्रांतिकारी को फाँसी कहाँ दी गई थी?


A) जबलपुर
B) छिंदवाड़ा
C) इन्दौर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजाति का नगरीय प्रतिशत लगभग कितना है?


A) 8.34 प्रतिशत
B) 7.56 प्रतिशत
C) 6.43 प्रतिशत
D) 5.21 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम की स्थापना कब हुई?


A) जुलाई 1965
B) सितम्बर 1965
C) नवंबर 1965
D) दिसम्बर 1965

View Answer