Question :

मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?


A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया

Answer : D

Description :


गिन्नौरगढ़ का किला गिन्नौर पहाड़ी पर 13वीं शताब्दी मे महाराजा उदयबर्मन द्वारा बनवाया गया, जबकि राजबसंती ने रायसेन का दुर्ग बनवाया था। शेष विकल्प सत्य हैं अर्थात् धार का किला मोहम्मद तुगलक ने 1344 में दक्षिण विजय के दौरान, असीरगढ़ का किला आसा नामक अहीर राजा ने तथा चंदेरी का किला कीर्तिपला ने बनवाया।


Related Questions - 1


दियासलाई के डिब्बे बनाने का कारखाना निम्नलिखित किस शहर में स्थित है?


A) इटारसी
B) ग्वालियर
C) अमलाई
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ‘इंज्तिमा’ नामक वार्षिक धार्मिक समागम कहाँ होता है?


A) मैहर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


जवाहर लाल नेहरु पुलिस अकादमी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) रीवा
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र कौन-सा था?


A) ग्वालियर गजट
B) मालवा अखबार
C) ग्वालियर अखबार
D) जबलपुर समाचार

View Answer

Related Questions - 5


कालिदास के किस ग्रंथ में शिव-पार्वती विवाह की कथा का वर्णन मिलता है?


A) रघुवंश
B) कुमारसंभव
C) मेघदूत
D) विक्रमोउर्वशी

View Answer