Question :
A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया
Answer : D
मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?
A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया
Answer : D
Description :
गिन्नौरगढ़ का किला गिन्नौर पहाड़ी पर 13वीं शताब्दी मे महाराजा उदयबर्मन द्वारा बनवाया गया, जबकि राजबसंती ने रायसेन का दुर्ग बनवाया था। शेष विकल्प सत्य हैं अर्थात् धार का किला मोहम्मद तुगलक ने 1344 में दक्षिण विजय के दौरान, असीरगढ़ का किला आसा नामक अहीर राजा ने तथा चंदेरी का किला कीर्तिपला ने बनवाया।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में कृत्रिम रेशे से कपड़े निम्नलिखित किस स्थान पर बनाए जाते हैं?
A) नागदा
B) इन्दौर
C) उज्जैन
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) एच.सी. सेठ
B) डी.वी. रेड्डी
C) के.सी. तिवारी
D) आर. राधाकृष्णन
Related Questions - 3
निम्नलिखित कौन-सी समिति जिलों के पुनर्गठन से संबंधित है?
A) बी. आर. दुबे
B) एम. एस. सिंहदेव समिति
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
बुन्देलखण्ड प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी सिद्धबाबा की ऊँचाई कितनी है?
A) 1050 मी.
B) 1172 मी.
C) 1325 मी.
D) 1285 मी.
Related Questions - 5
निम्न विद्युत परियोजनाओं को उनके विद्युत क्षमता के साथ सुमेलित कीजिए-
| परियोजना | विद्युत क्षमता |
| A. माड़ी खेड़ा जल विद्युत परियोजना | (1) 17 मेगावॉट |
| B. ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना | (2) 2000 मेगावॉट |
| C. मालवा ताप विद्युत परियोजना | (3) 520 मेगावॉट |
| D. चाँदनी ताप विद्युत परियोजना | (4) 60 मेगावॉट |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 3, 4, 1, 2