Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


जलदीप योजना मध्य प्रदेश शासन ने प्रारम्भिक तौर पर किस जलाशय से प्रारम्भ की है?


A) इन्दिरा सागर
B) गांधी सागर
C) बाण सागर
D) यशवन्त सागर

View Answer

Related Questions - 2


भगोरिया नृत्य किस जिले के आदिवासियों का लोक नृत्य है?


A) झाबुआ
B) शहडोल
C) सीधी
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश ने वनों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?


A) 1968
B) 1970
C) 1972
D) 1978

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है-


A) दमोह
B) रीवा
C) गंजबासौदा
D) सतना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक वर्षा वाले जिले युग्मों को पहचानिए?


A) सीधी - सिंगरौली
B) मण्डला - बालाघाट
C) शिवपुरी - गुना
D) धार - झाबुआ

View Answer