‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड
Answer : A
Description :
दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद-
A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इन्दौर में है
Related Questions - 2
प्रदेश के किस स्कूल को आई.एस.ओ. -9001 तथा 14001 प्रमाण-पत्र मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है?
A) जवाहर लाल नेहरु स्कूल (भोपाल)
B) एमराल्ड स्कूल (इंदौर)
C) नवोदय विद्यालय (देवास)
D) दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल (इंदौर)
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस इस दिन है-
A) 1 नवम्बर, 1951
B) 2 नवम्बर, 1957
C) 1 नवम्बर, 1956
D) 26 जनवरी, 1950
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों/सम्मानों में कौन-सा सम्मिलित नहीं है?
A) इकबाल सम्मान
B) आर्यभट्ट सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) शरद जोशी सम्मान
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश ने अखिल भारतीय इंदिरा गाँधी पुरस्कार की स्थापना कब की थी?
A) 2 अक्टूबर, 1986
B) 3 अगस्त, 1986
C) 19 नवम्बर, 1985
D) 26 मई, 1985