Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


इंदिरा सागर परियोजना से डूब प्रभावित वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान बनाये जाने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है?


A) सूरमान्या राष्ट्रीय उद्यान
B) मान्धाता राष्ट्रीय उद्यान
C) महेश्वर राष्ट्रीय उद्यान
D) ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


बाबा शाहबुद्दीन की मजार कहाँ स्थित है?


A) निमाड़
B) नीमच
C) सिवनी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 3


फूलन देवी ने जब आत्मसमर्पण किया, तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?


A) मोतीलाल वोरा
B) दिग्विजय सिंह
C) श्यामाचरण शुल्क
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 4


बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जिलों में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) मुरैना
C) धार
D) बड़वानी

View Answer