Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?


A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में रेलवे पुलिस सेक्शनों की संख्या है-


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


भीलों के प्रणय पर्व को क्या कहा जाता है?


A) भगोरिया
B) लमसेना
C) राजी-बाजी
D) पठौनी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत आने वाली कमियों को दूर करने के लिए सत्ता को विकेंद्रित करने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई हैं?


A) ग्राम्या योजना
B) समर्थ योजना
C) प्रोजेक्ट शक्तिमान योजना
D) ग्राम स्वराज योजना

View Answer

Related Questions - 5


बैंक नोट छापने का कागज बनाने वाला सिक्योरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) देवास
C) खण्डवा
D) अमलाई

View Answer