Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) पाँचवा
B) छठा
C) नौवा
D) दसवाँ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या के प्रतिशत का जिला कौन-सा है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस खनिज को स्टीएराइट के नाम से भी जाना जाता है?


A) संगमरमर
B) ग्रेफाइट
C) सेलखड़ी
D) एस्बेस्टस

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कुल अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कितनी है?


A) 1, 53, 16, 784
B) 2, 11, 25, 324
C) 1, 25, 32, 235
D) 1, 27, 55, 240

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला कौन है?


A) बैतूल
B) सतना
C) दतिया
D) सीधी

View Answer