Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?


A) नर्मदा घाटी
B) चंबल घाटी
C) उत्तरी क्षेत्र
D) दक्षिण-पूर्ण क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


ताप्ती नदी का उद्गम कौन-से जिले में है?


A) प. निमाड
B) विदिशा
C) बैतूल
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 का संबंध है-


A) शिक्षा से
B) स्वास्थ से
C) अस्पृश्यता उन्मूलन से
D) खाद्य सुरक्षा से

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का प्रथम सर्प उद्यान कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भोपाल
B) टीकमगढ़
C) सतना
D) छतरपुर

View Answer