‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड
Answer : A
Description :
दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
व्याकरण का मान्य रचयिता किसे माना जाता है?
A) मुकुटधर पांडे
B) कामताप्रसाद गुरु
C) भवानी प्रसाद मिश्र
D) माखनलाल चतुर्वेदी
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में पशु घनत्व के आधार पर किस जिले का प्रथम स्थान है?
A) रीवा-टीकमगढ़
B) मण्डला-डिन्डोरी
C) रीवा-सीधी
D) झाबुआ-धार
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का कौन-सा सम्मान राष्ट्रीय स्तर की हिंदी कविता के क्षेत्र में दिया जाता है?
A) मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार
B) किशोर कुमार सम्मान
C) शरद जोशी सम्मान
D) इंदिरा गाँधी राज्य पुरस्कार
Related Questions - 5
यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में मध्यप्रदेश के किस स्थान को सर्वप्रथम शामिल किया गया?
A) साँची
B) खजुराहो
C) भीमबेटका
D) इनमें से कोई नहीं