‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड
Answer : A
Description :
दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
‘‘भोपाल ट्रेजडी’’ के लेखक हैं।
A) अरुण शौरी
B) एन. माइकल
C) एम. अरुण सुब्रह्मण्यम
D) शोभा डे
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?
A) इंदौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) छतरपुर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया था?
A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में देश का कितना प्रतिशत तेंदूपत्ता का उत्पादन होता है?
A) 50%
B) 60%
C) 75%
D) 90%
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के जिलों में जनगणना का कार्य करवाने के लिए उत्तरदायी है-
A) जिलाधीश
B) कमिश्नर (आयुक्त)
C) पटवारी
D) तहसीलदार