Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


"माता की रसोई" नाम से कार्यक्रम किस जिले की ग्राम सभा द्वारा प्रारंभ किया गया?


A) मण्डला
B) शहडोल
C) कटनी
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य खनिज नीति-2010 का मंत्रिपरिषद ने किस तिथि को अनुमोदित किया?


A) 1 नम्बर, 2010
B) 8 अक्टूबर, 2010
C) 10 नवम्बर, 2010
D) 5 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 3


अगासोह (बीना) की तेलशोधन रिफाइनरी किस देश के सहयोग से बनी है?


A) कुवैत
B) इराक
C) जोर्डन
D) ओमान

View Answer

Related Questions - 4


गलत युग्म का चयन करें:

 

खनिज   -   उत्पादन क्षेत्र


A) सोना - बालाघाट
B) यूरेनियम - शहडोल
C) ग्रेफाइट - सतना
D) संगमरमर - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


जहाँगीर ने कहाँ शरण ली थी ? 


A) ओरछा का दुर्ग
B) ग्वालियर का दुर्ग
C) धार का किला
D) नरवर का किला

View Answer