Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


‘सेकसरिया पुरस्कार’ से दो बार सम्मानित साहित्यकार कौन हैं?


A) सुभद्राकुमारी चौहान
B) पं. माखनलाल चतुर्वेदी
C) गजानन माधव मुक्तिबोध
D) मुल्ला रमूजी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस शहर को साइंस सीटी के रुप में विकसित किया जाएगा?


A) टीकमगढ़
B) छतरपुर
C) देवास
D) धार

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय स्तर की संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की स्थापना कहाँ हुई है?


A) पन्ना
B) जबलपुर
C) छिंदवाड़ा
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2013-14 के बजट में अनुसूचित जनजाति उपयोजना एवं अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया था?


A) 11,797 करोड़ रु
B) 2132 करोड़ रु
C) 8232 करोड़ रु
D) 10,350 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 5


व्यवसाय के आधार पर गोंड जनजाति की निम्न उपजनजातियाँ हैः


A) अगरिया
B) ओझा
C) प्रधान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer