Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-


A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कृषि विस्तार एवं अनुसंधान परियोजना किसकी सहायता से क्रियान्वित की गई है?


A) ओ.आई.सी.एफ. जापान
B) विश्व बैंक
C) एशियाई विकास बैंक
D) नाबार्ड

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की पहली अंतरघाटी परियोजना किस नदी पर निर्मित की जा रही है?


A) छोटी तवा नदी
B) कुंवारी नदी
C) चोरल नदी
D) चम्बल नदी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) मुरैना
C) धार
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 5


वनों का राष्ट्रीयकरण करने वाला देश का प्रथम प्रदेश है-


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र

View Answer