‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड
Answer : A
Description :
दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय बैंक नोट प्रेस कहाँ है?
A) जबलपुर
B) देवास
C) ग्वालियर
D) नेपानगर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में बीज एवं फार्म विकास निगम का मुख्यालय कहाँ है?
A) ग्वालियर में
B) रीवा में
C) भोपाल में
D) सतना में
Related Questions - 3
'करेरा अभयारण्य' लुप्तप्राय सोन चिड़िया का संरक्षण केन्द्र है। यह अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?
A) देवास
B) छतरपुर
C) शिवपुरी
D) मंदसौर
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान से नियमित वायु सेवा उपलब्ध है?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) खजुराहो
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश की जनसंख्या दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A) 11 जुलाई
B) 11 मई
C) 11 जनवरी
D) 1 अप्रैल