‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड
Answer : A
Description :
दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में शस्त्रास्त्र प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?
A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) रायसेन
Related Questions - 2
नर्मदा नदी की मध्यप्रदेश में कुल लम्बाई है-
A) 1077 किमी.
B) 1071 किमी.
C) 1075 किमी.
D) 1072 किमी.
Related Questions - 3
राज्य में मौसम के आधार पर फसलों को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?
A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)