Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


विजयनगर (गुना) स्थित नेशनल फर्टीलाइज़र कारखानों का निर्माण निम्नलिखित किस देश के सहयोग से हुआ है?


A) इटली एवं अमेरिका
B) ब्रिटेन एवं रूस
C) जापान एवं फ्रांस
D) जर्मनी एवं द. कोरिया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नवगठित नगर पंचायतों के बाद प्रदेश में कितनी नगर पंचायतें हो गयी हैं?


A) 242
B) 248
C) 250
D) 255

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश का यह कोयला क्षेत्र सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है-


A) कान्हा घाटी
B) सिंगरोली
C) सुहागपुर
D) जोहिला

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध जगत की पवित्र नगरी किस नगर का उपनाम है?


A) भोपाल
B) रायसेन
C) दतिया
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer