Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


राज्य का एकमात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थापित है?


A) खण्डवा
B) बुरहानपुर
C) मंदसौर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का सर्वाधिक बड़ा नगर कौन-सा है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


किसकी अध्यक्षता में गठित आयोग की अनुशंसा पर राजस्थान के कुछ क्षेत्र मध्यप्रदेश में मिलाए गए थे?


A) अलधू आयोग
B) मोहन धर आयोग
C) कालिया आयोग
D) फजल अली आयोग

View Answer

Related Questions - 4


भगोरिया नृत्य किस जिले के आदिवासियों का लोक नृत्य है?


A) झाबुआ
B) शहडोल
C) सीधी
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer