‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड
Answer : A
Description :
दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
भरहुत स्तूप की खोज किसने की थी?
A) कनिंघम ने
B) स्मिथ ने
C) मार्शल ने
D) जेम्स प्रिंसेप ने
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में देश के कुल बाघ संख्या का कितने प्रतिशत बाघ पाये जाते हैं?
A) 8 प्रतिशत
B) 12 प्रतिशत
C) 19 प्रतिशत
D) 22 प्रतिशत
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से मूर्तिकला का प्रसिद्ध स्थान फड़के स्टूडियो कहाँ स्थित है?
A) ग्वालियर
B) रीवा
C) धार
D) भोपाल
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश सरकार की नवीन उद्योग नीति कब लागू की गई?
A) 29 अक्टूबर, 2010
B) 31, अगस्त, 2009
C) 1 नवम्बर, 2010
D) 10 दिसम्बर, 2009