‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड
Answer : A
Description :
दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद की साधना स्थली के रुप में कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?
A) ग्यारसपुर में
B) ओरछा
C) ओंकारेश्वर
D) महेश्वर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की किस जनजाति में ‘गोल गाघड़ो’ प्रथा पायी जाती है?
A) कोरकू
B) कोल
C) भील
D) पनिका
Related Questions - 3
वस्त्र उद्योग में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
A) प्रथम
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मथुरा रिफाइनरी पर आधारित पेट्रोरसायन उद्योग मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?
A) कटनी
B) राजगढ़
C) मंडला
D) मुरैना