Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के वीरों ने निम्नलिखित किस स्थान पर गोलियों का सामना करते हुए भी झण्डा नहीं गिरने दिया?


A) बोरस
B) पिपरिया
C) पठारी
D) देवरी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस शहर में देश का प्रथम ‘सेलिंगस्कूल’ की स्थापना की गई है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) उज्जैन
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 3


कालिदास सम्मान की स्थापना कब हुई?


A) 1978
B) 1980
C) 1982
D) 1985

View Answer

Related Questions - 4


आदिम जनजाति कोरकू मध्यप्रदेश के किन जिलों में मुख्यतः पाई जाती है?


A) दक्षिण के जिले
B) उत्तर-पश्चिम के जिले
C) पूर्वी जिले
D) उत्तर-पूर्वी जिले

View Answer

Related Questions - 5


तालों की नगरी किसे कहते हैं?


A) शहडोल
B) भोपाल
C) खण्डवा
D) पन्ना

View Answer