Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से चित्रित शैलकृत गुफाएँ मिली हैं?


A) महेश्वर
B) आदमघढ़
C) त्रिपुरी
D) कसरावद

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के लोक कवि घाघ किस मुगल बादशाह के समकालीन थे?


A) हुमायूँ
B) बाबर
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 3


किस जिला समूह में सूती कपड़े की पुरानी मिले हैं?


A) जबलपुर, कटनी, सिवनी
B) इन्दौर, उज्जैन, जबलपुर
C) सिवनी, मंडला, बालाघाट
D) देवास, रतलाम, शाजापुर

View Answer

Related Questions - 4


मलाजखण्ड ताँबा खदानें कहाँ स्थित हैं?


A) बस्तर
B) मंडला
C) बालाघाट
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में अत्यधिक गर्मी तथा सर्दी में साधारण ठंड पड़ती है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

View Answer