‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड
Answer : A
Description :
दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद-
A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इन्दौर में है
Related Questions - 2
निम्नलिखित कौन-सी समिति जिलों के पुनर्गठन से संबंधित है?
A) बी. आर. दुबे
B) एम. एस. सिंहदेव समिति
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में बीज एवं फॉर्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?
A) 1980
B) 1985
C) 1990
D) 1995
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?
A) मो शफी कुरैशी
B) राम नरेश यादव
C) राम प्रकार गुप्त
D) छगनभाई मंगूभाई पटेल
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का मोहद गाँव (नरसिंहपुर जिला) क्यों चर्चित रहा?
A) यहाँ पर रहने वाले सभी व्यक्ति संस्कृत में बातचीत करते हैं
B) सती प्रथा की घटना के कारण
C) भगवान शिव की प्राचीन मुर्ति की प्राप्ति के कारण
D) कुमारगुप्त के समय का अभिलेख मिलने के कारण