‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड
Answer : A
Description :
दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
नर्मदा और ताप्ती नदियों के जल को कौन-सी पर्वत श्रृंखला विभाजित करती है?
A) अरावली
B) सतपुड़ा
C) कौमूर
D) विन्ध्य
Related Questions - 3
पनगुड़िया से प्राप्त हुए हैः
A) शिलालेख
B) पाषाण उपकरण
C) सातवाहन कालीन सिक्के
D) गुप्तकालीन सिक्के
Related Questions - 4
‘बिखरे मोती’ किसकी कृति है?
A) शरद जोशी
B) सुभद्राकुमारी चौहान
C) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
D) नरेश मेहता
Related Questions - 5
हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लेबीरेट्री कहाँ स्थित है?
A) करनाल
B) भोपाल
C) लखनऊ
D) हैदराबाद