Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कितने आकाशवाणी केन्द्र है?


A) 10
B) 18
C) 20
D) 25

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के विभाजन के पूर्व राज्य में कितने जिले थे?


A) 50
B) 56
C) 61
D) 65

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था?


A) 15 अगस्त, 1947
B) 26 जनवरी, 1950
C) 1 नवम्बर, 1956
D) 1 दिसम्बर, 1958

View Answer

Related Questions - 4


विराटेश्वर शिव को समर्पित प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) माण्डू
C) शहडोल
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 5


पाकिस्तानी गायक स्व. नुसरत फतेह अली खाँ को मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया था?


A) अमीर खुसरो पुरस्कार
B) रसनिधि पुरस्कार
C) हाफिज अली खाँ पुरस्कार
D) इकबाल सम्मान

View Answer