Question :

‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

Answer : A

Description :


दिए गए विकल्प में मध्य प्रदेश में नहर सिंचाई ज्यादा प्रचलित है। विश्व में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में (21%) एवं दूसरा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र भारत में (20.2%) है। भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र (1360 लाख हेक्टेयर) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में भारत में कुआँ एवं नलकूप से 55.9% नहर से 31.4% तालाब से 6.1% तथा अन्य स्रोत से 6.6% सिचिंत भाग पर सिंचाई की जाती है। केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। भारत में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में होती है। तीसरा स्था मध्यप्रदेश का है जहाँ पर 16.3% भू-भाग पर सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में कुएँ से 66.3% तथा तालाब से 2.3% भाग पर सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित फैक्ट्री तथा संबंधित मंत्रालयों में से असंगत को छाँटिए-


A) गवर्नमेन्ट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया – रक्षा मंत्रालय
B) नॉर्दन कोल फील्ड्स लि. सिंगरौली – वित्त मंत्रालय
C) गवर्नमेंट पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ वर्कशॉप जबलपुर – संचार मंत्रालय
D) हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखण्ड-खनन मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 2


'मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड' का गठन कब किया गया?


A) 1991
B) 1995
C) 1999
D) 2003

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसा नगर चम्बल नदी के किनारे स्थित नहीं है?


A) महू
B) श्योपुर
C) मंदसौर
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा नदी का स्रोत कहाँ है?


A) चचाई
B) अमरकंटक
C) ओंकारेश्वर
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य को प्रोजेक्ट टाइगर के नवीन क्षेत्रों में शामिल किया गया है?


A) संजय नेशनल पार्क
B) संजय डुबरी वन्य प्राणी
C) A एवं B दोनों
D) केवल A

View Answer