Question :

आदिम जनजाति कोरकू मध्यप्रदेश के किन जिलों में मुख्यतः पाई जाती है?


A) दक्षिण के जिले
B) उत्तर-पश्चिम के जिले
C) पूर्वी जिले
D) उत्तर-पूर्वी जिले

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की कोरकू जनजाति एक आदिम जनजाति है जो मध्यप्रदेश के दक्षिणी जिलों में निवास करत है। अधिकांश कोरकू होशंगाबाद, पश्चिमी सतपुड़ा, पूर्वी निमाड़, बैतूल, छिंदवाड़ा तथा दक्षिण बरार के मैदान तक बसे हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश योजना मण्डल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) कैलाश चन्द्र जोशी
B) सुन्दर लाल पटवा
C) प्रकाश चंद सेठी
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की 'सैतविन' योजना किस उद्देश्य से शुरू की गई है?


A) अल्प बचत को प्रोत्साहित करने के लिए
B) सफाई कामगारों की मुक्ति, पुनर्वास एवं रुचि के व्यवसाय में प्रशिक्षण देने के लए
C) विभिन्न स्थानों पर गुमटियों का निर्माण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए
D) भूमिहीन श्रमिक परिवारों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


इन्द्रगढ़ पुरास्थल किस जिले में स्थित है?


A) मंदसौर
B) कटनी
C) डिन्डोरी
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कीर, मीणा तथा पारधी जातियों के लिए बनी प्रारुप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?


A) हरिसिंह कीर
B) विजय शाह
C) शंकरलाल बटोही
D) उधमसिंह कीर

View Answer