Question :

आदिम जनजाति कोरकू मध्यप्रदेश के किन जिलों में मुख्यतः पाई जाती है?


A) दक्षिण के जिले
B) उत्तर-पश्चिम के जिले
C) पूर्वी जिले
D) उत्तर-पूर्वी जिले

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की कोरकू जनजाति एक आदिम जनजाति है जो मध्यप्रदेश के दक्षिणी जिलों में निवास करत है। अधिकांश कोरकू होशंगाबाद, पश्चिमी सतपुड़ा, पूर्वी निमाड़, बैतूल, छिंदवाड़ा तथा दक्षिण बरार के मैदान तक बसे हैं।


Related Questions - 1


महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?

 

(क) भोपाल

(ख) शाजापुर

(ग) शहडोल

(घ) मुरैना


A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-


A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं-


A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मुख्य सचिव में
D) मंत्रिमंडल में

View Answer

Related Questions - 4


74वाँ संविधान संशोधन के अंतर्गत मध्यप्रदेश ने अपना नगर-पालिका अधिनियम कब पारित किया?


A) 1992
B) 1993
C) 1994
D) 1995

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के गठन के समय कुल जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 42
B) 43
C) 44
D) 46

View Answer