मध्यप्रदेश में पंचधारा योजना कब प्रारंभ की गई?
A) 1990
B) 1991
C) 1992
D) 1993
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं के कल्याण और विकास हेतु पंचधारा योजना 1 नवम्बर, 1991 को प्रारंभ की गई है।
Related Questions - 1
ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-
A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख शहर कौन-से हैं जो कर्क रेखा से अधिक समीप हैं?
A) इन्दौर, जबलपुर, भोपाल
B) रायगढ़, बिलासपुर, मंडला
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शिवपुरी, छतरपुर, रीवा
Related Questions - 3
किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?
A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला
Related Questions - 4
राज्य के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा वर्ष में दो बार मध्याह के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?
A) मण्डला
B) सतना
C) रतलाम
D) शहडोल
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-
(अ) खरबूजा महल (1) मण्डला
(ब) मोती महल (2) धार
(स) जहाँगीरी महल (3) चंदेरी
(द) नौखण्डा महल (4) ओरछा
(5) रायसेन
कूटः अ ब स द
A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5