Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?


A) गंगा
B) नर्मदा
C) गोदावरी
D) यमुना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की नर्मदा अमरकंटक से निकलकर पश्चिम की ओर बहती हुई खम्भात की खाड़ी में गिरती है। नर्मदा के अतिरिक्त ताप्ती, साबरमती एवं लूनी नदी पश्चिम की ओर बहने वाली मुख्य नदियाँ हैं। ये नदियाँ अरब सागर में गिरती हैं। जबकि यमुना, गंगा की सहायक नदी है। गंगा तथा गोदावरी पूर्व की ओर बहती है और बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी के तट पर मांधाता नगरी किसने बसायी थी ?


A) मुचुकुन्द
B) मांधाता
C) महिष्मत
D) कार्तवीर्य अर्जुन

View Answer

Related Questions - 2


भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?


A) मो शफी कुरैशी
B) राम नरेश यादव
C) राम प्रकार गुप्त
D) छगनभाई मंगूभाई पटेल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश शासन अकादमी का नया नाम क्या है?


A) एच.एस. कामथ प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश
B) आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश
C) एम.पी. श्रीवास्तव प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश
D) आर.पी. नायक प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश

View Answer