Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?


A) गंगा
B) नर्मदा
C) गोदावरी
D) यमुना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की नर्मदा अमरकंटक से निकलकर पश्चिम की ओर बहती हुई खम्भात की खाड़ी में गिरती है। नर्मदा के अतिरिक्त ताप्ती, साबरमती एवं लूनी नदी पश्चिम की ओर बहने वाली मुख्य नदियाँ हैं। ये नदियाँ अरब सागर में गिरती हैं। जबकि यमुना, गंगा की सहायक नदी है। गंगा तथा गोदावरी पूर्व की ओर बहती है और बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं।


Related Questions - 1


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन मध्यप्रदेश के ‘झाडू अभियान’ के प्रणेता रहे?


A) शंकर पण्डित
B) विट्ठलभाई पटेल
C) आचार्य रजनीश
D) महाराज ब्रजराज सिंह जूदेव

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


बाँधवगढ़ क्यों प्रसिद्ध है?


A) पक्षी संरक्षण
B) बाघ संरक्षण
C) रानी दुर्गावती महल
D) नर्मदा का उद्गम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला के सहयोग से क्षेत्रीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) भोपाल
B) गुना
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer