Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?


A) गंगा
B) नर्मदा
C) गोदावरी
D) यमुना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की नर्मदा अमरकंटक से निकलकर पश्चिम की ओर बहती हुई खम्भात की खाड़ी में गिरती है। नर्मदा के अतिरिक्त ताप्ती, साबरमती एवं लूनी नदी पश्चिम की ओर बहने वाली मुख्य नदियाँ हैं। ये नदियाँ अरब सागर में गिरती हैं। जबकि यमुना, गंगा की सहायक नदी है। गंगा तथा गोदावरी पूर्व की ओर बहती है और बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में 'बोधी' संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?


A) बाँधों की डिजायन बनाना
B) जलाशयों के रखरखाव की योजना बनाना
C) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश के सर्वाधिक जनघनत्व वाला संभाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) सागर
C) इन्दौर
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 3


महाराजा विक्रमादित्य की राजधानी निम्नलिखित में से कहाँ थी?


A) उज्जैन
B) निमाड़
C) विदिशा
D) नरवर

View Answer

Related Questions - 4


चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?


A) ऐशबाग गार्डेन
B) मुगल गार्डेन
C) अल्फ्रेड पार्क
D) शालीमार बाग

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकाल में औसत तापमान कितना रहता है?


A) 21° सेण्टीग्रेड
B) 32° सेण्टीग्रेड
C) 35° सेण्टीग्रेड
D) 36° सेण्टीग्रेड

View Answer