Question :

सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की जनजाति क्षेत्र से संबंधित लोक नृत्यों का सही सुमेल निम्न प्रकार हैः

 

बिलमा : बैगा

छेरता : मुड़िया

चटकोरा : कोरकू

बिनाकी : भोपाल (कृषकों द्वारा)

रागिनी : ग्वालियर


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?


A) चम्बल
B) ताप्ती
C) बेतवा
D) महानदी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में दोनों मॉनसूनों से वर्षा होती है?


A) नर्मदा घाटी
B) मालवा का पठार
C) विंध्य प्रदेश
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस जनजाति की बोली ‘भरनोटी’ है?


A) कोल
B) पनिका
C) भारिया
D) उरांव

View Answer

Related Questions - 5


होल्कर ने किस क्षेत्र में अपना स्वतंत्र शासन स्थापित किया?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) दमोह

View Answer