Question :

प्राचीन भारत में सती प्रथा के प्रचलन का प्रथम पुरातात्विक साक्ष्य निम्नलिखित स्थलों में से कहाँ प्राप्त हुआ है?


A) डाँगवाल में
B) विदिशा में
C) एरण में
D) बेसनगर में

Answer : C

Description :


भानुगुप्त के शासनकाल का मध्यप्रदेश के एरण से एक प्रस्तर स्तम्भ-लेख प्राप्त हुआ है जो संवत् 191-510 ई. का है। इसमें उसे संसार का सर्वश्रेण्ठ वीर तथा महान राजा कहा गया है। यह लेख उसके मित्र गोपराज का भी उल्लेख करता है जो हूणों के साथ लड़ाई में भानुगुप्त के साथ लड़ता हुआ मार गया तथा उसकी अग्नि मे जलकर मरी


Related Questions - 1


न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।


A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-


A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लता मंगेशकर सम्मान सुगम संगीत के लिए दिया जाता है यह कितनी धनराशि का है? 


A) 50 हजार
B) 1 लाख
C) 2 लाख
D) 3 लाख

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश निम्न में से किस उपज के सर्वाधित उत्पादन के लिए जाना जाता है?


A) रुई
B) सोयाबीन
C) धान
D) मूंगफली

View Answer