Question :

प्राचीन भारत में सती प्रथा के प्रचलन का प्रथम पुरातात्विक साक्ष्य निम्नलिखित स्थलों में से कहाँ प्राप्त हुआ है?


A) डाँगवाल में
B) विदिशा में
C) एरण में
D) बेसनगर में

Answer : C

Description :


भानुगुप्त के शासनकाल का मध्यप्रदेश के एरण से एक प्रस्तर स्तम्भ-लेख प्राप्त हुआ है जो संवत् 191-510 ई. का है। इसमें उसे संसार का सर्वश्रेण्ठ वीर तथा महान राजा कहा गया है। यह लेख उसके मित्र गोपराज का भी उल्लेख करता है जो हूणों के साथ लड़ाई में भानुगुप्त के साथ लड़ता हुआ मार गया तथा उसकी अग्नि मे जलकर मरी


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है?


A) 26वाँ
B) 27वाँ
C) 28वाँ
D) 29वाँ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक शहरी आबादी वाले जिलों का सही क्रम बताइये?


A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर
B) उज्जैन, इन्दौर, जबलपुर, भोपाल
C) इन्दौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर
D) उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?


A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1999
C) वर्ष 2002
D) वर्ष 2005

View Answer

Related Questions - 4


फूलन देवी ने जब आत्मसमर्पण किया, तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?


A) मोतीलाल वोरा
B) दिग्विजय सिंह
C) श्यामाचरण शुल्क
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

View Answer