Question :

प्राचीन भारत में सती प्रथा के प्रचलन का प्रथम पुरातात्विक साक्ष्य निम्नलिखित स्थलों में से कहाँ प्राप्त हुआ है?


A) डाँगवाल में
B) विदिशा में
C) एरण में
D) बेसनगर में

Answer : C

Description :


भानुगुप्त के शासनकाल का मध्यप्रदेश के एरण से एक प्रस्तर स्तम्भ-लेख प्राप्त हुआ है जो संवत् 191-510 ई. का है। इसमें उसे संसार का सर्वश्रेण्ठ वीर तथा महान राजा कहा गया है। यह लेख उसके मित्र गोपराज का भी उल्लेख करता है जो हूणों के साथ लड़ाई में भानुगुप्त के साथ लड़ता हुआ मार गया तथा उसकी अग्नि मे जलकर मरी


Related Questions - 1


महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 2


मलाजखण्ड ताँबा खदानें कहाँ स्थित हैं?


A) बस्तर
B) मंडला
C) बालाघाट
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कितने जिले एन.आर.ई.जी.ए. के अन्तर्गत शामिल हैं?


A) सभी जिले
B) 18 जिले
C) 31 जिले
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 5


जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?


A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45

View Answer