Question :

प्राचीन भारत में सती प्रथा के प्रचलन का प्रथम पुरातात्विक साक्ष्य निम्नलिखित स्थलों में से कहाँ प्राप्त हुआ है?


A) डाँगवाल में
B) विदिशा में
C) एरण में
D) बेसनगर में

Answer : C

Description :


भानुगुप्त के शासनकाल का मध्यप्रदेश के एरण से एक प्रस्तर स्तम्भ-लेख प्राप्त हुआ है जो संवत् 191-510 ई. का है। इसमें उसे संसार का सर्वश्रेण्ठ वीर तथा महान राजा कहा गया है। यह लेख उसके मित्र गोपराज का भी उल्लेख करता है जो हूणों के साथ लड़ाई में भानुगुप्त के साथ लड़ता हुआ मार गया तथा उसकी अग्नि मे जलकर मरी


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कौन-सा औद्योगिक केन्द्र भारत का डेट्राइट कहलाता है?


A) बगसपुर
B) प्रतापपुरा
C) बडेरा
D) पीथमपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की मिट्टी अपरदन में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है-


A) नर्मदा की घाटी
B) चम्बल की घाटी
C) सोन की घाटी
D) ताप्ती की घाटी

View Answer

Related Questions - 3


‘खेलगाँव’ का शिलान्यास निम्नलिखित किस तिथि को किया गया?


A) 5 अप्रैल, 2007
B) 3 मार्च, 2006
C) 10 मई, 2007
D) 28 फरवरी, 2007

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) शिवपुरी
B) दतिया
C) भिण्ड
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित महल तथा उनकी स्थिति से सम्बन्धित गलत जोड़ा बताइए-


A) जय विलास महल - ग्वालियर
B) खरबूजा महल - धार
C) बादल महल - रायसेन
D) दाई का महल - मण्डला

View Answer