Question :

प्राचीन भारत में सती प्रथा के प्रचलन का प्रथम पुरातात्विक साक्ष्य निम्नलिखित स्थलों में से कहाँ प्राप्त हुआ है?


A) डाँगवाल में
B) विदिशा में
C) एरण में
D) बेसनगर में

Answer : C

Description :


भानुगुप्त के शासनकाल का मध्यप्रदेश के एरण से एक प्रस्तर स्तम्भ-लेख प्राप्त हुआ है जो संवत् 191-510 ई. का है। इसमें उसे संसार का सर्वश्रेण्ठ वीर तथा महान राजा कहा गया है। यह लेख उसके मित्र गोपराज का भी उल्लेख करता है जो हूणों के साथ लड़ाई में भानुगुप्त के साथ लड़ता हुआ मार गया तथा उसकी अग्नि मे जलकर मरी


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रतिवर्ष निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?


A) ओजस्वी अलंकरण
B) वागीश्वरी पुरस्कार
C) तरुण कुमार भादुड़ी पुरस्कार
D) डॉ. राधा कृष्णन पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?


A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का महालेखाकार कार्यालय (ए.जी.एम.पी.) निम्नांकित में से किस शहर में स्थित है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में मध्यप्रदेश की कौन सी नदी सम्मिलित नहीं है?


A) हलाली
B) चम्बल
C) नर्मदा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस प्रादेशिक स्थल पर हवाई अड्डा नहीं है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) सीधी

View Answer