Question :

प्राचीन भारत में सती प्रथा के प्रचलन का प्रथम पुरातात्विक साक्ष्य निम्नलिखित स्थलों में से कहाँ प्राप्त हुआ है?


A) डाँगवाल में
B) विदिशा में
C) एरण में
D) बेसनगर में

Answer : C

Description :


भानुगुप्त के शासनकाल का मध्यप्रदेश के एरण से एक प्रस्तर स्तम्भ-लेख प्राप्त हुआ है जो संवत् 191-510 ई. का है। इसमें उसे संसार का सर्वश्रेण्ठ वीर तथा महान राजा कहा गया है। यह लेख उसके मित्र गोपराज का भी उल्लेख करता है जो हूणों के साथ लड़ाई में भानुगुप्त के साथ लड़ता हुआ मार गया तथा उसकी अग्नि मे जलकर मरी


Related Questions - 1


कोल बेड मीथेन गैस पाई जाती है:


A) शहडोल में
B) छिन्दवाड़ा में
C) शहडोल में
D) बालाघाट में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में ब्रजभाषा नहीं बोली जाती है?


A) मुरैना
B) ग्वालियर
C) दतिया
D) भिंड

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का बायोस्फीयर रिजर्व क्षेत्र है-


A) नरसिंहगढ़
B) खजुराहो
C) अमरकटंक
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की पर्यटक नगरी कही जाने वाली पचमढ़ी का प्राचीन नाम क्या था?


A) भृगुगढ़
B) पांडवगढ़
C) पृथुगढ़
D) पांचालगढ़

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में बाघ की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?


A) धार
B) दमोह
C) मण्डला
D) सागर

View Answer