Question :

मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

Answer : A

Description :


बावनथड़ी परियोजना बालाघाट जिले के कुड़वा गाँव में, पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के मंचगोरा गाँव के निकट, बाणसागर योजना शहडोल जिले के देवलोंद में तथा थॉवर परियोजना मण्डला जिले के झूलपूर गाँव में स्थापित की गई है.


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) ओंकारेश्वर नर्मदा तट पर स्थित है
B) ओंकारेश्वर में रेलवे स्टेशन नहीं है
C) ओंकारेश्वर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है
D) ओंकारेश्वर तीर्थ नर्मदा और ताप्ती के संगम पर स्थित है

View Answer

Related Questions - 2


जयविलास महल कहाँ स्थित है?


A) सिवनी
B) कटनी
C) सतना
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की भारिया जनजाति के साथ किस क्षेत्र का नाम विशेष रुप से जुड़ा है?


A) पातालकोट
B) अबूझमाड़
C) बैगाचक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में किस स्थान से 3 किमी. के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है?


A) महू
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) नगरी

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट को अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार का कारण नहीं है?


A) भूमि निर्वसन
B) बंधुआ मजदूरी
C) ऋणग्रस्तता
D) धार्मिक कारण

View Answer