Question :

मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

Answer : A

Description :


बावनथड़ी परियोजना बालाघाट जिले के कुड़वा गाँव में, पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के मंचगोरा गाँव के निकट, बाणसागर योजना शहडोल जिले के देवलोंद में तथा थॉवर परियोजना मण्डला जिले के झूलपूर गाँव में स्थापित की गई है.


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की पर्यटक नगरी कही जाने वाली पचमढ़ी का प्राचीन नाम क्या था?


A) भृगुगढ़
B) पांडवगढ़
C) पृथुगढ़
D) पांचालगढ़

View Answer

Related Questions - 3


होशंगशाह का मकबरा किसलिए प्रसिद्ध है?


A) अपनी भव्यता के लिए
B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लिए
C) विशेष शैली के लिए
D) सुन्दर बागों के लिए

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की किस नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है?


A) चम्बल
B) सोन
C) चम्बल
D) कालीसिंध

View Answer

Related Questions - 5


ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में मुख्यतः कौन-से वृक्ष पाए जाते हैं?


A) साल, सागौन
B) बीजा, सेजा
C) कीकर, बबूल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer