Question :

मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

Answer : A

Description :


बावनथड़ी परियोजना बालाघाट जिले के कुड़वा गाँव में, पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के मंचगोरा गाँव के निकट, बाणसागर योजना शहडोल जिले के देवलोंद में तथा थॉवर परियोजना मण्डला जिले के झूलपूर गाँव में स्थापित की गई है.


Related Questions - 1


लौह-अयस्क के उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


ताप्ती नदी का उद्गम कौन से जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) हरदा
C) बैतूल
D) छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय उद्यान तथा अभयारण्य की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है?


A) भोपाल
B) सीहोर
C) रतलाम
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सफेद शेर वाला अभयारण्य किस जिला में स्थित है?


A) उमरिया
B) दमोह
C) शाजपुर
D) खरगौन

View Answer