Question :

मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

Answer : A

Description :


बावनथड़ी परियोजना बालाघाट जिले के कुड़वा गाँव में, पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के मंचगोरा गाँव के निकट, बाणसागर योजना शहडोल जिले के देवलोंद में तथा थॉवर परियोजना मण्डला जिले के झूलपूर गाँव में स्थापित की गई है.


Related Questions - 1


‘मध्यप्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम' की स्थापना कब की गई थी?


A) 21 मार्च, 1969
B) 30 जनवरी, 1970
C) 12 फरवरी, 1971
D) 12 जून, 1972

View Answer

Related Questions - 2


नासिक गुहालेख से मध्यप्रदेश के किन क्षेत्रों का उल्लेख मिलता है?


A) अनूप
B) आकर
C) अवन्ति
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


भोपाल में 1984 में जो गैस त्रासदी हुई थी, वह किस गैस के रिसने के कारण हुई थी?


A) कार्बन मोनोक्साइड
B) हाइड्रोजन सल्फाइड
C) इथाइल सायनाइड
D) मिथाइल आइसोसायनेट

View Answer

Related Questions - 4


28 फरवरी, 2012 को प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2012-13 के बजट में सामाजिक एवं सांस्कृति क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2012 से एक नया पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इस प्ररस्कार का नाम है-


A) अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय सम्मान
B) अन्ना हजारे राष्ट्रीय सम्मान
C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय सम्मान
D) नानाजी देशमुख राष्ट्रीय सम्मान

View Answer

Related Questions - 5


‘लक्ष्मी वाहिनी’ किसका नाम है?


A) विकास की योजना
B) बैंक का नाम
C) रेलगाड़ी का नाम
D) नाट्य मंच का नाम

View Answer