Question :

मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

Answer : A

Description :


बावनथड़ी परियोजना बालाघाट जिले के कुड़वा गाँव में, पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के मंचगोरा गाँव के निकट, बाणसागर योजना शहडोल जिले के देवलोंद में तथा थॉवर परियोजना मण्डला जिले के झूलपूर गाँव में स्थापित की गई है.


Related Questions - 1


‘करमा नृत्य’ किस जनजाति से संबंधित है?


A) उरांव
B) गोंड
C) भारिया
D) कोरकू

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की 'सैतविन' योजना किस उद्देश्य से शुरू की गई है?


A) अल्प बचत को प्रोत्साहित करने के लिए
B) सफाई कामगारों की मुक्ति, पुनर्वास एवं रुचि के व्यवसाय में प्रशिक्षण देने के लए
C) विभिन्न स्थानों पर गुमटियों का निर्माण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए
D) भूमिहीन श्रमिक परिवारों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रपति द्वारा 1993 में मानवाधिकार संरक्षण अध्यादेश संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जारी किया गया था?


A) अनुच्छेद 123
B) अनुच्छेद 124
C) अनुच्छेद 125
D) अनुच्छेद 127

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस सम्भाग में केवल दो ही जिले हैं?


A) रीवा
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश विधान सभा भंग करने की सलाह राज्यपाल को कौन दे सकता है?


A) मुख्य मंत्री
B) विधानसभा अध्यक्ष
C) विधानसभा
D) मंत्रिमंडल

View Answer