Question :

निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है?


A) भोपाल
B) सीहोर
C) रतलाम
D) मुरैना

Answer : C

Description :


मध्य प्रदेश में मृदा अपरदन की समस्या अधिकांशतः चम्बल घाटी में पाई जाती है, जहाँ नहर निर्माण एक अत्यंत सामान्य सी बात है। इसे चम्बल के दर्रे या खड्ड के रुप में जाना जाता है। राज्य में काली सिंध और चम्बल नदियों के किनारे लगभग 4 से 8 लाख हेक्टेयर भूमि दर्रो और गहरी अवनलिकाओं द्वारा प्रभावित है। प्रभावित क्षेत्रों में से लगभग 2.4 लाख हेक्टेयर भूमि ग्वालियर, मोरेना और भिंड जिले में स्थित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित जल विद्युत केन्द्रों में कौन-सी उत्पादन क्षमता के साथ सुमेलित नहीं है?


A) बाण सागर जलविद्युत केन्द्र - 435 मेगावॉट
B) महेश्वर जल विद्युत केन्द - 320 मेगावॉट
C) बरगी जलविद्युत केन्द्र - 99 मेगावॉट
D) राणा प्रताप जल विद्युत केन्द्र - 172 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 2


भारत की सोया राजधानी किसे कहा जाता है?


A) मध्यप्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) राजस्थान
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 3


किस जिले में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला नहीं है?


A) झाबुआ
B) सीधी
C) शहडोल
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कस्तुरबा गाँधी विद्यालय कितने हैं?


A) 165
B) 175
C) 185
D) 207

View Answer

Related Questions - 5


भारिया जनजाति मुख्यतः किस जिले में पाई जाती है?


A) धार जिला
B) छिंदवाड़ा जिला
C) रायसेन जिला
D) राजगढ़ जिला

View Answer