Question :

निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है?


A) भोपाल
B) सीहोर
C) रतलाम
D) मुरैना

Answer : C

Description :


मध्य प्रदेश में मृदा अपरदन की समस्या अधिकांशतः चम्बल घाटी में पाई जाती है, जहाँ नहर निर्माण एक अत्यंत सामान्य सी बात है। इसे चम्बल के दर्रे या खड्ड के रुप में जाना जाता है। राज्य में काली सिंध और चम्बल नदियों के किनारे लगभग 4 से 8 लाख हेक्टेयर भूमि दर्रो और गहरी अवनलिकाओं द्वारा प्रभावित है। प्रभावित क्षेत्रों में से लगभग 2.4 लाख हेक्टेयर भूमि ग्वालियर, मोरेना और भिंड जिले में स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बालहृदय संजीवनी योजना कब शुरू की गई थी?


A) मई 2011
B) जून 2011
C) जुलाई 2011
D) अगस्त 2011

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस जिला समूह में ऊष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं?


A) होशंगाबाद, पन्ना, बैतूल
B) मण्डला, बालाघाट, टीकमगढ़
C) रतलाम, मंदसौर, उमरिया
D) नरसिंहपुर, राजगढ़, रतलाम

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों एवं उनकी स्थापना वर्ष में गलत को चुनिए-


A) महात्मा गाँधी सम्मान - 1995
B) कबीर सम्मान – 1986-92
C) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान – 1991-92
D) लता मंगेशकर सम्मान – 1984-85

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?


A) कंदरिया महादेव
B) चौंसठ योगिनी
C) दशावतार
D) चित्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा किस स्थान पर होती है?


A) पचमढ़ी
B) सिवनी
C) घोड़ा डोंगरी
D) नर्मदा घाटी

View Answer