निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है?
A) भोपाल
B) सीहोर
C) रतलाम
D) मुरैना
Answer : C
Description :
मध्य प्रदेश में मृदा अपरदन की समस्या अधिकांशतः चम्बल घाटी में पाई जाती है, जहाँ नहर निर्माण एक अत्यंत सामान्य सी बात है। इसे चम्बल के दर्रे या खड्ड के रुप में जाना जाता है। राज्य में काली सिंध और चम्बल नदियों के किनारे लगभग 4 से 8 लाख हेक्टेयर भूमि दर्रो और गहरी अवनलिकाओं द्वारा प्रभावित है। प्रभावित क्षेत्रों में से लगभग 2.4 लाख हेक्टेयर भूमि ग्वालियर, मोरेना और भिंड जिले में स्थित है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभिक विकास दर कितनी रखी गयी थी?
A) 7%
B) 7.6%
C) 8%
D) 8.5%
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में सबसे अधिक किस रासायनिक उर्वरक का उपयोग होता है?
A) नत्रजनी (नाइट्रोजन)
B) पोटाश
C) फॉस्फेट
D) सल्फर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में किस उद्योग के लिए तेंदूपत्ता का उपयोग होता है?
A) कागज उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) लाख उद्योग
D) गोंद उद्योग
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान से नियमित वायु सेवा उपलब्ध है?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) खजुराहो
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रारम्भ की गई “ज्ञानदूत” योजना क्या है?
A) एक ग्राम शिक्षा योजना
B) स्वामी चिन्मयानंद के गीता प्रवचनों की श्रृंखला
C) आधुनिक सूचना प्रौद्योगिती से संबंधित एक परियोजना
D) एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगित