निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है?
A) भोपाल
B) सीहोर
C) रतलाम
D) मुरैना
Answer : C
Description :
मध्य प्रदेश में मृदा अपरदन की समस्या अधिकांशतः चम्बल घाटी में पाई जाती है, जहाँ नहर निर्माण एक अत्यंत सामान्य सी बात है। इसे चम्बल के दर्रे या खड्ड के रुप में जाना जाता है। राज्य में काली सिंध और चम्बल नदियों के किनारे लगभग 4 से 8 लाख हेक्टेयर भूमि दर्रो और गहरी अवनलिकाओं द्वारा प्रभावित है। प्रभावित क्षेत्रों में से लगभग 2.4 लाख हेक्टेयर भूमि ग्वालियर, मोरेना और भिंड जिले में स्थित है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में खुली जेल मुंगावली में हैं, यह किस जिले में स्थित है?
A) अशोक नगर
B) गुना
C) छिन्दवाड़ा
D) छतरपुर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में अनुसूचित जातियों में सर्वाधिक जनसंख्या किस जाति की है?
A) मोची
B) भंगी
C) चमार
D) कोली
Related Questions - 3
विख्यात् संगीतकार भूपेन हजारिका को मध्यप्रदेश शासन द्वारा निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A) लता मंगेशकर पुरस्कार
B) तानसेन सम्मान
C) कालिदास सम्मान
D) किशोर कुमार सम्मान
Related Questions - 4
श्री प्रकाशचंद्र सेठी पहली बार मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री कब बने?
A) 1975
B) 1972
C) 1969
D) 1974
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश सरकार की 'बालिका समृद्धि योजना' का लाभ कितनी लड़कियों पर मिलेगा?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार