निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है?
A) भोपाल
B) सीहोर
C) रतलाम
D) मुरैना
Answer : C
Description :
मध्य प्रदेश में मृदा अपरदन की समस्या अधिकांशतः चम्बल घाटी में पाई जाती है, जहाँ नहर निर्माण एक अत्यंत सामान्य सी बात है। इसे चम्बल के दर्रे या खड्ड के रुप में जाना जाता है। राज्य में काली सिंध और चम्बल नदियों के किनारे लगभग 4 से 8 लाख हेक्टेयर भूमि दर्रो और गहरी अवनलिकाओं द्वारा प्रभावित है। प्रभावित क्षेत्रों में से लगभग 2.4 लाख हेक्टेयर भूमि ग्वालियर, मोरेना और भिंड जिले में स्थित है।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम विद्रोह की शुरुआत कहाँ हुई?
A) महाकौशल
B) बालाघाट
C) सिवनी
D) झाबुआ
Related Questions - 2
रेल बजट 2012-13 में मध्य प्रदेश के किस जिले में उच्च क्षमता वाला, डीजल इंजनों के लिए ट्रैक्शन आल्टरनेटर्स कारखाना लगाने का प्रस्ताव है?
A) सतना
B) ग्वालियर
C) विदिशा
D) भोपाल
Related Questions - 3
नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित है?
A) विन्ध्याचल एवं पूर्वीघाट
B) सतपुड़ा एवं पश्चिमी घाट
C) विन्ध्याचल एवं अरावली
D) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को तब तक नहीं हटाया जा सकता है, जब तक उन्हें विश्वास प्राप्त है-
A) शासन के सत्तारुढ़ राजनीतिक दल का
B) राज्य विधान सभा का
C) राज्यपाल का
D) इन सभी का
Related Questions - 5
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं