Question :
A) पहला
B) दूसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ
Answer : A
राष्ट्रीय उद्यान तथा अभयारण्य की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
A) पहला
B) दूसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में 10 राष्ट्रीय उद्यान तथा 30 अभयारण्य हैं, जो उसे देश में प्रथम स्थान दिलाता है, चूँकि मध्यप्रदेश वन क्षेत्र की दृष्टि से भी सर्वाधिक बड़ा राज्य है। इसलिए इसमें राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्यों की संख्या भी अधिक है |
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश का शहडोल जिला किस पठार के अन्तर्गत आता है?
A) मालवा पठार
B) बघेलखण्ड पठार
C) बुन्देलखण्ड पठार
D) रीवा-पन्ना पठार
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में घड़ी बनाने का एकमात्र कारखाना कहाँ स्थित है?
A) अमलाई
B) बैतूल
C) इंदौर
D) ग्वालियर
Related Questions - 3
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 4
धूपगढ़ किस पहाड़ी पर स्थित है?
A) महादेव पर्वत
B) बड़वानी पर्वत
C) बैतूल पर्वत
D) कालीभीत पर्वत
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश में वर्षा के अप्रवाहित जल को सिंचाई के लिए रोकने हेतु कौन सी योजना है?
A) जीवनधारा योजना
B) बलराम ताल योजना
C) राजीव गाँधी योजना
D) जलधन योजना