Question :

न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।


A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

Answer : C

Description :


न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध किसी भी समुदाय के सदस्य के संबंध में किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग काण्ड’ कौन-सा नरसंहार कहलाता है?


A) पादुका नरसंहार
B) बैतूल नरसंहार
C) सिवनी नरसंहार
D) रतलाम हत्याकांड

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सूचना देने एवं उनका मार्गदर्शन करने वाला साप्ताहिक रोजगार और निर्माण का प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?


A) 1984 में
B) 1988 में
C) 1990 में
D) 1992 में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है?


A) करोढ़रा
B) मण्डीदीप
C) चंद्रपुरा
D) सिद्धगवा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों तथा उनके बहने की दिशा से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म गलत है?


A) चम्बल - उत्तर की ओर
B) बेनगंगा - पूर्व की ओर
C) ताप्ती - पश्चिम की ओर
D) बेतवा - उत्तर की ओर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?


A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती

View Answer