Question :

न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।


A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

Answer : C

Description :


न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध किसी भी समुदाय के सदस्य के संबंध में किया गया है।


Related Questions - 1


सुक्ता परियोजना किस जिले में है?


A) छतरपुर
B) रायसेन
C) खण्डवा
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा और ताप्ती नदियों के जल को कौन-सी पर्वत श्रृंखला विभाजित करती है?


A) अरावली
B) सतपुड़ा
C) कौमूर
D) विन्ध्य

View Answer

Related Questions - 3


इंदिरा सागर परियोजना से डूब प्रभावित वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान बनाये जाने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है?


A) सूरमान्या राष्ट्रीय उद्यान
B) मान्धाता राष्ट्रीय उद्यान
C) महेश्वर राष्ट्रीय उद्यान
D) ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ‘खेसरी दाल’ (लैथाइरस सैटाइवस) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है


A) दृष्टि
B) श्रवण क्षमता
C) रक्त
D) निचले अंगों का संचालन

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में एक फसलीय कृषि के अंतर्गत कितना प्रतिशत भाग आता है?


A) 40 प्रतिशत
B) 43 प्रतिशत
C) 45 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत

View Answer