Question :

असत्य युग्म का चयन करें-


A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जबलपुर सर्वाधिक साक्षर महिला (66.8 प्रतिशत) वाला संभाग होने के साथ ही सर्वाधिक साक्षर पुरुष (84.5 प्रतिशत) वाला संभाग भी है। न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग इन्दौर (52.2 प्रतिशत) है, यह संभाग पुरुष साक्षरता के मामले में भी सबसे कम (73.2 प्रतिशत) है।


Related Questions - 1


जबलपुर किसलिए प्रसिद्ध है?


A) चूना पत्थर के भण्डार
B) बॉक्साइट के भण्डार
C) संगमरमर की चट्टानें
D) लिग्नाइट के भंडार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में एक फसलीय कृषि के अंतर्गत कितना प्रतिशत भाग आता है?


A) 40 प्रतिशत
B) 43 प्रतिशत
C) 45 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


सेन्टर फॉर एडवान्स टेक्नोलॉजी (CAT) यहँ स्थित हैं-


A) भिलाई
B) मुंबई
C) इंदौर
D) बैंगलोर

View Answer

Related Questions - 4


खजुराहो के मंदिर कितने समूह में बँटे हैं?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 920
B) 927
C) 1002
D) 1015

View Answer