Question :

असत्य युग्म का चयन करें-


A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जबलपुर सर्वाधिक साक्षर महिला (66.8 प्रतिशत) वाला संभाग होने के साथ ही सर्वाधिक साक्षर पुरुष (84.5 प्रतिशत) वाला संभाग भी है। न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग इन्दौर (52.2 प्रतिशत) है, यह संभाग पुरुष साक्षरता के मामले में भी सबसे कम (73.2 प्रतिशत) है।


Related Questions - 1


शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?


A) कोसल
B) दशार्ण
C) मालवा
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


नगर निगम आयुक्त का वेतन किससे दिया जाता है?


A) राज्य की संचित निधि से
B) राज्य के लोक लेखा से
C) नगर निगम कोष से
D) केन्द्र की संचित निधि से

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पाण्डव गुफाएँ कहाँ पर स्थित हैं?


A) पचमढ़ी
B) नागदा
C) पीतनगर
D) खलघाट

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में चीनी मिट्टी बर्तन उद्योग कहाँ स्थित है?


A) अमानपुर में
B) ग्वालियर में
C) चंद्रपुरा में
D) बंडोल में

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का प्रथम एक्सप्रेस हाइवे किस राजमार्ग पर बन रहा है?


A) रतलाम-नागदा
B) इन्दौर-भोपाल
C) ग्वालियर-भोपाल
D) जबलपुर-कटनी

View Answer