Question :

असत्य युग्म का चयन करें-


A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जबलपुर सर्वाधिक साक्षर महिला (66.8 प्रतिशत) वाला संभाग होने के साथ ही सर्वाधिक साक्षर पुरुष (84.5 प्रतिशत) वाला संभाग भी है। न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग इन्दौर (52.2 प्रतिशत) है, यह संभाग पुरुष साक्षरता के मामले में भी सबसे कम (73.2 प्रतिशत) है।


Related Questions - 1


भारत में हीरे का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) पन्ना (मध्यप्रदेश)
B) नेवेली (तमिलनाडु)
C) गोलकुण्डा (आन्ध्र प्रदेश)
D) कोलार (कर्नाटक)

View Answer

Related Questions - 2


भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता

View Answer

Related Questions - 3


नासिक गुहालेख से मध्यप्रदेश के किन क्षेत्रों का उल्लेख मिलता है?


A) अनूप
B) आकर
C) अवन्ति
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का पहला मोबाइल थाना कहाँ बनाया गया?


A) सीहोर
B) देवास
C) पन्ना
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित है?


A) विन्ध्याचल एवं पूर्वीघाट
B) सतपुड़ा एवं पश्चिमी घाट
C) विन्ध्याचल एवं अरावली
D) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा

View Answer