Question :

असत्य युग्म का चयन करें-


A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जबलपुर सर्वाधिक साक्षर महिला (66.8 प्रतिशत) वाला संभाग होने के साथ ही सर्वाधिक साक्षर पुरुष (84.5 प्रतिशत) वाला संभाग भी है। न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग इन्दौर (52.2 प्रतिशत) है, यह संभाग पुरुष साक्षरता के मामले में भी सबसे कम (73.2 प्रतिशत) है।


Related Questions - 1


विख्यात् चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन को निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?


A) कालिदास सम्मान
B) तुलसी सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) अ.भा. इन्दिरा गाँधी पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम बार हिन्दुओं ने किस स्थान पर भूगोल को समझा था?


A) राधा-कृष्ण मंदिर
B) विष्णु मंदिर
C) नवग्रह मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश ने अखिल भारतीय इंदिरा गाँधी पुरस्कार की स्थापना कब की थी?


A) 2 अक्टूबर, 1986
B) 3 अगस्त, 1986
C) 19 नवम्बर, 1985
D) 26 मई, 1985

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer