Question :

असत्य युग्म का चयन करें-


A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जबलपुर सर्वाधिक साक्षर महिला (66.8 प्रतिशत) वाला संभाग होने के साथ ही सर्वाधिक साक्षर पुरुष (84.5 प्रतिशत) वाला संभाग भी है। न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग इन्दौर (52.2 प्रतिशत) है, यह संभाग पुरुष साक्षरता के मामले में भी सबसे कम (73.2 प्रतिशत) है।


Related Questions - 1


पचमढ़ी किस नदी के किनारे बसा हुआ है?


A) पार्वती
B) कूनो
C) वर्धा
D) तवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?


A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में प्रथम बाघ सप्ताह कहाँ मनाया गया?


A) वन विहार
B) रालामण्डल
C) माधव राष्ट्रीय उद्यान
D) कान्हा-किसली

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस साहित्यकार को छायावाद, रहस्यवाद हालावाद आदि सभी को समष्टि कहा जाता है?


A) शरद जोशी
B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
C) गजानन माधव मुक्तिबोध
D) सुभद्रा कुमारी चौहान

View Answer

Related Questions - 5


ताम्रपाषाण संस्कृति से सम्बद्ध स्थल ‘कायथा’ निम्न में से किसके समीप है?


A) इन्दौर के
B) रीवा के
C) विदिशा के
D) उज्जैन के

View Answer