Question :
A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर
Answer : B
असत्य युग्म का चयन करें-
A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर
Answer : B
Description :
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जबलपुर सर्वाधिक साक्षर महिला (66.8 प्रतिशत) वाला संभाग होने के साथ ही सर्वाधिक साक्षर पुरुष (84.5 प्रतिशत) वाला संभाग भी है। न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग इन्दौर (52.2 प्रतिशत) है, यह संभाग पुरुष साक्षरता के मामले में भी सबसे कम (73.2 प्रतिशत) है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान किस पठार में अवस्थित है?
A) मालवा का पठार
B) नर्मदा सोन की घाटी
C) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
D) बुन्देलखण्ड का पठार
Related Questions - 2
सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 3
कवि पद्माकर किस राजा के दरबार में रहे?
A) प्रताप सिंह
B) जगत सिंह
C) दौलतराव सिंधिया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बूढ़ादेव मध्यप्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?
A) गोंड
B) अगरिया
C) कोरकू
D) बैगा
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश के सहयोग से निर्मित राजघाट बाँध किस नदी पर निर्माणाधीन है?
A) ताप्ती
B) सोन
C) बारना
D) बेतवा