Question :

असत्य युग्म का चयन करें-


A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जबलपुर सर्वाधिक साक्षर महिला (66.8 प्रतिशत) वाला संभाग होने के साथ ही सर्वाधिक साक्षर पुरुष (84.5 प्रतिशत) वाला संभाग भी है। न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग इन्दौर (52.2 प्रतिशत) है, यह संभाग पुरुष साक्षरता के मामले में भी सबसे कम (73.2 प्रतिशत) है।


Related Questions - 1


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer

Related Questions - 2


राज्य मानव अधिकार आयोग के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता?


A) विधान सभा अध्यक्ष
B) राज्य का गृहमंत्री
C) विधान सभा का उपाध्यक्ष
D) विधान सभा में विपक्ष के नेता

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी मध्यप्रदेश और ओडिशा की संयुक्त परियोजना है?


A) रुवनाई परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) सरदार सरोवर परियोजना
D) रानी लक्ष्मीबाई राजघाट परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


संदीपनी मुनि का आश्रम कहाँ है?


A) उज्जैन
B) जबलपुर
C) सतना
D) देवास

View Answer

Related Questions - 5


अमरकंटक और पचमढ़ी नामक स्वास्थ्यवर्द्धक स्थान मध्यप्रदेश के किस भाग में स्थित है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

View Answer