Question :

असत्य युग्म का चयन करें-


A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जबलपुर सर्वाधिक साक्षर महिला (66.8 प्रतिशत) वाला संभाग होने के साथ ही सर्वाधिक साक्षर पुरुष (84.5 प्रतिशत) वाला संभाग भी है। न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग इन्दौर (52.2 प्रतिशत) है, यह संभाग पुरुष साक्षरता के मामले में भी सबसे कम (73.2 प्रतिशत) है।


Related Questions - 1


राज्य में सुरमा का उत्पादन किस जिले में होता है?


A) छिंदवाड़ा
B) जबलपुर
C) श्योपुर
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश का वन राजिक महाविद्यालय कहाँ है?


A) अलीराजपुर
B) बैतुल
C) देवास
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer

Related Questions - 4


पण्डित कार्तिकराम निम्नलिखित किस कला के लिए विख्यात् हैं?


A) कथक नृत्य
B) ख्याल गायन
C) सारंगी वादन
D) चित्रकला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश एकलव्य पुरस्कार किस आयु वर्ग के खिलाड़ी को दिया जाता है?


A) 15 वर्ष से कम
B) 19 वर्ष से कम
C) 21 वर्ष से कम
D) 25 वर्ष से कम

View Answer