Question :

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून का क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेश के किस स्थान पर है?


A) शहडोल
B) जबलपुर
C) सीधी
D) रीवा

Answer : B

Description :


वन अनुसंधान संस्थान और प्रशिक्षण महाविद्यालय जो कि देहरादून में स्थित है, का क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेश के जबलपुर में है। इसका प्रशासनिक संचालन केन्द्रीय कृषि और सिंचाई मंत्रालय द्वारा किया जाता है।


Related Questions - 1


रायसेन जिले का वह कौन-सा स्तूप है जिसे सम्राट अशोक ने तीसरी सदी ईसा पूर्व में बनवाया था?


A) साँची स्तूप
B) सतधारा स्तूप
C) धमेख स्तूप
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला /स्थान
 A. अमरकण्टक  1. सोहागपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गांधी  3. बीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. जबलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में मध्यप्रदेश में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के हितार्थ कौन-सी योजना लागू की गई?


A) महिला सुरक्षा योजना
B) उषा किरण योजना
C) महिला स्वावलम्बन योजना
D) महिला सशक्तिकरण योजना

View Answer

Related Questions - 4


जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?


A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45

View Answer

Related Questions - 5


देश का प्रथम विकलांक पुनर्वास केन्द्र प्रदेश में कहाँ स्थापित किया गया है?


A) सागर
B) धार
C) जबलपुर
D) सतना

View Answer