Question :

मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-


A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी

Answer : C

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम साक्षरता वाले जिलों का आरोही क्रम इस प्रकार है- अलीराजपुर (36.1%), झाबुआ (43.3%), बड़वानी (49.1%), श्योपुर (57.4%), धार (59.0%) का है।


Related Questions - 1


मंडला राजधानी थी-


A) सिंधिया की
B) होल्कर की
C) गोंड की
D) परमार की

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में बाघ की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?


A) धार
B) दमोह
C) मण्डला
D) सागर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में परमार वंश की स्वतंत्र सत्ता की स्थापना किसने की?


A) कृष्णराज (उपेन्द्र)
B) मुंज परमार
C) सिंधुराज
D) राजा धंग

View Answer

Related Questions - 4


‘मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल एक्ट’ प्रदेश में कब लागू किया गया?


A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1988

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?


A) अर्जुन सिंह
B) माधवराव सिंधिया
C) श्यामाचरण शुक्ल
D) सुन्दरलाल पटवा

View Answer