Question :

मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-


A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी

Answer : C

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम साक्षरता वाले जिलों का आरोही क्रम इस प्रकार है- अलीराजपुर (36.1%), झाबुआ (43.3%), बड़वानी (49.1%), श्योपुर (57.4%), धार (59.0%) का है।


Related Questions - 1


लक्ष्मीबाई की समाधि मध्य प्रदेश के किस स्थान पर है?


A) ग्वालियर
B) झांसी
C) सतना
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करें:

 

औद्योगिक कॉम्पलेक्स  :  स्थान


A) इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स : इंदौर
B) एग्रो कॉम्पलेक्स : रतलाम
C) स्टेनलेस स्टील कॉम्पलेक्स : सागर
D) लेदर कॉम्पलेक्स : देवास

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में शालाओं (पूर्व-प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक) की संख्या लगभग कितनी है?


A) 61,000
B) 77,000
C) 82,000
D) 1,06,000

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस अमर शहीद ने अदालत में अपना नाम ‘आजाद’, पिता का नाम ‘स्वाधीन’ और घर ‘जेलखाना’ बताया था?


A) भगतसिंह
B) चन्द्रशेखर आजाद
C) राजगुरु
D) रामप्रसाद बिस्मिल

View Answer