Question :

मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-


A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी

Answer : C

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम साक्षरता वाले जिलों का आरोही क्रम इस प्रकार है- अलीराजपुर (36.1%), झाबुआ (43.3%), बड़वानी (49.1%), श्योपुर (57.4%), धार (59.0%) का है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर क्रांतिकारी दल का गठन हुआ?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में महापौर का कार्यकाल कितना होता है?


A) 1 वर्ष का
B) 2 वर्ष का
C) 3 वर्ष का
D) 5 वर्ष का

View Answer

Related Questions - 3


इन्द्रगढ़ पुरास्थल किस जिले में स्थित है?


A) मंदसौर
B) कटनी
C) डिन्डोरी
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 4


विश्व का दूसरा तथा देश का पहला आदिवासी संचार शोध केंद्र कहाँ स्थापित है?


A) बड़वानी
B) शहडोल
C) सीधी
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


बघेलिन महल कहाँ स्थित है?


A) धार
B) दतिया
C) मण्डला
D) रायसेन

View Answer