Question :

मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-


A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी

Answer : C

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम साक्षरता वाले जिलों का आरोही क्रम इस प्रकार है- अलीराजपुर (36.1%), झाबुआ (43.3%), बड़वानी (49.1%), श्योपुर (57.4%), धार (59.0%) का है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश शासन के वीरांगना रानी दुर्गावती राष्ट्रीय सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता हैं-


A) राज करकेट्टा
B) मंदाकिनी वाकणकर
C) महासुन्दीर देवी
D) गुरप्पा चेट्टी

View Answer

Related Questions - 2


स्वतन्त्रता से पूर्व इन्दौर में किस रियासत का शासन था?


A) होल्कर
B) परमार
C) सिन्धिया
D) चन्देल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस पर्यटक स्थल को ‘सिटी ऑफ जवॉय’ कहा जाता है?


A) पचमढ़ी
B) माण्डू
C) भेड़ाघाट
D) खजुराहो

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के वीरों ने निम्नलिखित किस स्थान पर गोलियों का सामना करते हुए भी झण्डा नहीं गिरने दिया?


A) बोरस
B) पिपरिया
C) पठारी
D) देवरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था?


A) 15 अगस्त, 1947
B) 26 जनवरी, 1950
C) 1 नवम्बर, 1956
D) 1 दिसम्बर, 1958

View Answer