Question :

मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-


A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी

Answer : C

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम साक्षरता वाले जिलों का आरोही क्रम इस प्रकार है- अलीराजपुर (36.1%), झाबुआ (43.3%), बड़वानी (49.1%), श्योपुर (57.4%), धार (59.0%) का है।


Related Questions - 1


देश का वह कौन-सा राज्य है जिसमें सरकारी खरीद में भी आरक्षण लागू किया गया है?


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


‘तिगवाँ’ कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर जिले में
B) विदिशा जिले में
C) इंदौर जिले में
D) राजगढ़ जिले में

View Answer

Related Questions - 3


किस खनिज का मूल नाम 'केओलिन' है?


A) फ्लोराइट
B) कोरण्डम
C) चीनी मिट्टी
D) एण्डेलुसाइट

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की कौन-सी रानी झाँसी की रानी की तरह ही विख्यात् है?  


A) रानी दुर्गावती
B) कमला बाईं
C) रानी अवन्ति बाई
D) रानी अहिल्या बाई

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में असत्य बताइए-


A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन

View Answer